पेरिस ओलंपिक में कई खिलाडियों पर होंगी निगाहें

पेरिस ओलम्पिक में पी वी सिंधु और शरत कमल होंगे भारतीय दल के ध्वजवाहक! मोदी ने दी सभी खिलाडियों को शुभकामनाएं  P.V. Sindhu and Sharat Kamal will be the flag bearer of the Indian team in Paris Olympics! Modi congratulated all the players.

साल 2024 का ओलंपिक पेरिस में और पैरालंपिक फ्रांस में आयोजित किया जाना है। इस साल यह ओलंपिक 26 जुलाई से शुरु होकर 11 अगस्त तक आयोजित किया जायेगा। भारतीय दल भी ओलंपिक के लिए रवाना हो गया है। इस बार उम्मीद की जा रही है की भारत ज्यादा से ज्यादा मैडल जीतकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगा। 

क्या है ओलंपिक में भारत का रिकॉर्ड (What is India's record in Olympics?)

भारत ने साल 1900 के पेरिस ओलंपिक में पहली बार भाग लिया था। जिसमें एकमात्र एथलीट नॉर्मन प्रिचर्ड के द्वारा दो सिल्वर मैडल जीतकर भारत ओलंपिक में मैडल जीतने वाला एशिया का पहला देश बन गया। इसके बाद 1928 के एम्सटर्डम ओलंपिक भारत की हॉकी टीम के द्वारा गोल्ड मैडल जीता गया। व्यक्तिगत रूप से साल 2008 में अभिनव बिंद्रा के द्वारा बीजिंग ओलंपिक में 10 मीटर एयर राइफल प्रतिस्पर्धा में गोल्ड मैडल जीता था। इस तरह से उन्होंने ही पहली बार भारत को व्यक्तिगत रूप से स्वर्ण पदक दिलाया।

अभी तक भारत ने 24 ओलंपिक खेलों में हिस्सा लिया है। इस दौरान भारत ने कुल 35 पदक जिनमे 10 स्वर्ण, 9 सिल्वर, और 16 ब्रॉन्ज मैडल अपने नाम किए है। 2020 के टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपडा के द्वारा भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीता गया था। 

किन भारतीय खिलाड़ियों ने कब जीते मेडल (Which Indian players won medals when)