‘चेन्नई’ एक्सप्रेस पर सवार होंगे ऋषभ पंत? – Rishabh Pant will board the ‘Chennai’ Express?

Rishabh Swami
‘चेन्नई’ एक्सप्रेस पर सवार होंगे ऋषभ पंत? – Rishabh Pant will board the ‘Chennai’ Express?

दिल्ली कैपिटल्स को छोड़ ऋषभ पंत किस टीम के लिए खेलेंगे 2025 का आईपीएल - Apart from Delhi Capitals, for which team will Rishabh Pant play in IPL 2025? 

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 2025 में होने वाले आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए नहीं नजर आएंगे। ऋषभ पंत पिछले 8 सालों से दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं। दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है कि ऋषभ पंत 2025 में आईपीएल होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स छोड़ सकते हैं। 

ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले तथा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार टीम के निदेशक सौरव गांगुली के सपोर्ट के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स पंत को अगली नीलामी में रिटेन नहीं करेगी

फिर किस टीम में खेलते नजर आएंगे ‘ऋषभ पंत’- Then in which team will Rishabh Pant be seen playing?

जैसा की रिपोर्ट में कहा जा रहा है अगर ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स को छोड़ते हैं तो फिर वो किस टीम के लिए खेलेंगे? सभी के मन में ये सवाल घूमने लगे हैं। और ये सवाल उठना लाजमी भी है कि जिस टीम में ऋषभ पंत पिछले 8 साल से खेल रहें हैं यहां तक की साल 2021 में अपनी कप्तानी में जिस टीम को प्लेऑफ में पहुँचाया हो अब वह किस टीम के लिए खेलते नजर आएंगे। रिपोर्ट के अनुसार उनकी अगली टीम चेन्नई सुपर किंग्स हो सकती है। 

क्यों लिया जा रहा है चेन्नई का नाम - Why is Chennai's name being taken?

चेन्नई के लिए खेल रहे दिग्गज विकेटकीपर एमएस धोनी कभी भी संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। ऐसे में चेन्नई को एक विकेटकीपर की जरूरत पड़ेगी। विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत से अच्छा विकल्प चेन्नई को नहीं मिला सकता। 

ऋषभ पंत का आईपीएल करियर - Rishabh Pant's IPL career

ऋषभ पंत ने साल 2016 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल में डेब्यू किया था। पंत ने 2016 से 2024 के दौरान आईपीएल में कुल 111 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 148 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 3284 रन बनाये हैं। इन मुकाबलों में ऋषभ पंत ने आईपीएल में 1 शतक और 18 अर्धशतक पूरे किये हैं।