रोहित और विराट ने की T20 से संन्यास की घोषणा, और कौन-कौन से खिलाडियों ने लिया सन्यास

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= रोहित और विराट ने की T20 से संन्यास की घोषणा, और कौन-कौन से खिलाडियों ने लिया सन्यास

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने की T20 शृंखला से संन्यास की घोषणा। जानें किन और खिलाडियों ने की संन्यास की घोषणा। Rohit Sharma and Virat Kohli announced retirement from T20 series. Know which other players announced their retirement.

भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर T20 वर्ल्ड कप जीतने के तुरंत बाद भारतीय टीम के दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली ने संन्यास की घोषणा कर दी है। 37 वर्षीय कोहली ने फाइनल के बाद कहा-

यह भारत के लिए मेरा आखिरी T20 मैच है, यह मेरा आखिरी विश्व कप था। मैं इसका पूरा फायदा उठाना चाहता था। यही हमारा लक्ष्य था। हम ICC टूर्नामेंट जीतना चाहते थे, हम कप उठाना चाहते थे।

विराट कोहली

रोहित ने T20 विश्व कप फाइनल के बाद कहा,

यह मेरा आखिरी गेम भी है, इस फॉर्मेट को अलविदा कहने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता।

रोहित शर्मा

इन दोनों के संन्यास की घोषणा के अगले दिन यानि रविवार को रविंद्र जडेजा ने भी T20 प्रारूप से संन्यास की घोषणा की। अब ये तीनों खिलाडी T20 क्रिकेट खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे। 

इनके साथ ही कई विदेशी खिलाड़ियों ने भी संन्यास की घोषणा कर दी है।

  1. डेविड वीजा – दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया के लिए खेलने वाले आलराउंडर डेविड वीजा ने T20 वर्ल्ड कप में नामीबिया का अभियान समाप्त होने के साथ ही सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है।
  1. साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट – नीदरलैंड्स के लिए खेलने वाले इस खिलाडी ने T20 वर्ल्ड कप में  नीदरलैंड्स का अभियान समाप्त होते ही क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है।
  1. ब्रायन मसाबा –  T20 वर्ल्ड कप में युगांडा के कप्तान रहे ब्रायन मसाबा ने टीम के वर्ल्ड कप से बाहर होने पर संन्यास ले लिया।
  1. महमूदुल्लाह – महमूदुल्लाह ने बांग्लादेश के वर्ल्ड कप से बाहर होने पर T20 प्रारूप से संन्यास ले लिया।
  1. ट्रेंट बोल्ट – न्यूज़ीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने कीवी टीम के वर्ल्ड कप से बाहर होने पर T20 प्रारूप से  संन्यास ले लिया था।
  2. डेविड वार्नर – ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वार्नर वनडे और टेस्ट क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्डकप से बाहर होने के बाद T20 प्रारूप से संन्यास ले लिया है।
Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
जुलाई माह में होने वाली बड़ी प्रतियोगी परीक्षाएं - Upcoming Exams in July 2024

जुलाई माह में होने वाली बड़ी प्रतियोगी परीक्षाएं – Upcoming Exams in July 2024

Next Post
स्कूल में फेल होने वाली सुनीता विलियम्स क्या अंतरिक्ष मिशन में हो पायेंगी पास?

स्कूल में फेल होने वाली सुनीता विलियम्स क्या अंतरिक्ष मिशन में हो पायेंगी पास?

Related Posts
AAFocd1NAAAAAElFTkSuQmCC नीरज चोपड़ा - Neeraj Chopra 

नीरज चोपड़ा – Neeraj Chopra 

नीरज चोपड़ा एक भारतीय ट्रैक और फील्ड एथलीट हैं। वे जेवलिन थ्रो (भाला फेंक) के खिलाड़ी हैं। ओलंपिक,…
Read More
Total
0
Share