अनजान नंबर से आये व्हाट्सएप कॉल से बचने के लिए टिप्स

व्हाट्सएप ने कुछ दिन पहले एक फीचर जारी किया है जिसके इस्तेमाल से अनजान नंबरों से आने वाली कॉल को डिफॉल्ट रूप से साइलेंट किया जा सकता है। दरअसल, लोग अनजान नंबरों से आने वाले व्हाट्सएप कॉल से काफी परेशान थे, हालांकि यूजर्स को इसका नोटिफिकेशन मिलेगा और यूजर्स चाहें तो इन कॉल्स को ऐप की कॉल लिस्ट में देख सकते हैं।

ये हालत सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में हो चुकी थी। इसके बाद मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इस फीचर को लॉन्च किया है। यह एक तरह का सिक्योरिटी फीचर है। भले ही व्हाट्सएप का यह फीचर लॉन्च हो गया है लेकिन इसे आपको खुद ही ऑन करना होगा। आज की रिपोर्ट में हम आपको यही बताने जा रहे हैं, आइये जानते हैं।

व्हाट्सएप पर अनजान नंबर को कैसे साइलेंट करें

https://www.ultranewstv.com/news/whatsapp-tips-to-avoid-unknown-number-calls/