गूगल ने अपने स्मार्टफोन Pixel 7 Pro के प्रमोशन के लिए 5 विज्ञापनों की एक श्रृंखला प्रसारित की है जिसमें गूगल ने यह बताने का प्रयास किया है कि गूगल का Pixel 7 Pro एप्पल के iPhone 14 Pro से किस प्रकार बेहतर है। दरअसल, गूगल ने इन विज्ञापनों के माध्यम से एप्पल का रोस्ट (व्यंग) किया है।
इस विज्ञापन में गूगल पिक्सेल अपने एस्ट्रोफोटोग्राफी मोड की चर्चा एप्पल के आईफोन से करता है।
इस विज्ञापन में यह बताने का प्रयास किया गया है कि कैसे गूगल को रात के अँधेरे में फोटो खींचने के लिए फ़्लैश लाइट की जरुरत नहीं पड़ती।
इस विज्ञापन में wifi तथा VPN के बेहतर इस्तेमाल की चर्चा है।
बैटरी बैक-अप के मामले में कौन है बेहतर; इस वीडियो में बताया गया है।
इसमें गूगल फ़ोन के फोल्डेबल फ़ोन होने की विशेषता का वर्णन है।