इस बाइक का मोटर इंजन है कार से भी ज़्यदा स्ट्रांगKTM 890 Adventure R

यदि आप बाइक खरीदने और चलाने का शोक रखते हैं तो हमारा यह लेख आपके लिए ही है। बाजार में दमदार इंजन वाली बाइक को लॉन्च किया गया है। यह दावा किया जा रहा है कि इस बाइक का इंजन कार से भी ज़्यादा मज़बूत है। यहाँ आप KTM 890 Adventure R के बारे में विस्तार से जानेंगे।

ऑटो इंडस्ट्री में एक ऐसी बाइक ने एंट्री की है जिसका इंजन धमाकेदार खूबियों से लैस है। इस बाइक को केटीएम इंडिया (KTM India) की और से लॉन्च किया गया है। बाज़ार में इसकी छवि एडवेंचर बाइक (Adventure Bike) के रूप में है। इस बाइक को कंपनी ने इंडिया बाइक वीक 2022 (India Bike Week 2022) के दौरान अपनी आने वाली बाइक को रिवील किया है। उनकी इस बाइक का नाम केटीएम 890 एडवेंचर आर है।

इस बाइक की सबसे ख़ास बात यह है कि इसमें कई बेहतरीन टूरिंग कपैसिटी है, जो इसमें 889cc और पैरेलल-ट्विन इंजन का पावर देती है। कंपनी द्वारा ऐसा दावा किया जा रहा है कि इसका इंजन मारुती सुजुकी आल्टो 800 (Maruti Suzuki Alto 800) से भी ज़्यादा पॉवरफुल है।

मारुति अल्टो 800 में 796cc इंजन का पावर मिलता है जबकि नई केटीएम एडवेंचर आर में 889cc इंजन का पावर है। इसका इंजन 104 bhp और 100 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

फीचर्स की बात की जाए तो 2023 केटीएम 890 एडवेंचर आर में 6 स्पीड गियरबॉक्स है। इन गीयरबॉक्स में नीचे की ओर स्टील ट्यूब फ्रेम दिया गया है। इस मोटरसाइकिल में प्रोग्रेसिव डैंपिंग सिस्टम रियर शॉक है। इसके फ्रंट में WP USD फोर्क समेत रियर में WP सोर्स मोनोशॉक दिया जाएगा। इसका बैक और फ्रंट दोनों यूनिट एडजस्टेबल है। इसमें फ्लैट सीट, हैंडलबार, एक अपस्वैप्ट एग्जॉस्ट और नकल गॉर्ड जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं।

इसके अलावा इसमें और भी फीचर्स हैं। केटीएम 890 एडवेंचर आर में राइड मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, ABS होने के साथ ही बहुत सारे राइडिंग एड हैं। इन तमाम फीचर्स के बावजूद भी इसमें साल 2023 के दूसरे मॉडल अपग्रेड में इसमें TFT स्क्रीन और टॉगल स्विच समेत कई राइडिंग मोड और अन्य सेटिंग शामिल किए जा सकते हैं।

ये आगामी एडवेंचर मोटरसाइकिल वर्टिकल स्टैक एलईडी हेडलैंप और लंबी विंडस्क्रीन के साथ है। सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इसमें हैंडलबार गार्ड और बैली पैन है। इस साल आयोजित होने वाले इंडिया बाइक वीक में केटीएम 890 एडवेंचर आर को शोकेस किया गया है। इस बात की भी संभावना है कि लॉन्च के बाद ये बाइक Ducati Multistrada V2 और Triumph Tiger 900 जैसी बाइकों को टक्कर दे सकती है।