ट्यूलिप विंड टरबाइन को आप अपने घर या ऑफिस में बेहद कम जगह पर भी लगवा सकते हैं। इस टरबाइन से घर और ऑफिस की तमाम ऊर्जा ज़रूरतों को पूरा किया जा सकता है। महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा द्वारा इसका वीडियो भी साझा किया गया है।
बढ़ती महंगाई के इस दौर में प्रत्येक व्यक्ति ने अपने खर्चों को सीमित करने का सार्थक प्रयास किया है। परन्तु आम आदमी यदि ऐसा करने में सफल भी रहा है तो टैक्स और बिल की बढ़ती दरों के चलते उसकी स्थिति में कुछ खास सुधार नहीं हुआ। ऐसे में मनुष्य अक्सर ऐसे तरीकों की तलाश में रहता है जिन्हे अपनाने पर उसे बढ़ती महंगाई की मार से कुछ राहत मिले। इस काम में मशीनों की भूमिका भी बेहद एहम साबित हो सकती है।
यहाँ हम बात कर रहें हैं ट्यूलिप विंड टरबाइन की। मशहूर व्यापारी आनंद महिंद्रा ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसका वीडियो साझा किया है। इसकी खासियत यह है कि इसे बेहद कम जगह पर भी इनस्टॉल किया जा सकता है। इसके लिए लम्बे टावर की भी आवश्यकता नहीं है। इसके दो पंख में से यदि किसी भी एक पंख पर हवा टकराती है तो इस हवा के दबाव से इसका दूसरा पंख भी घूमने लगता है। ऐसे में इसकी विशेषता यह है कि यह बेहद कम लागत में ग्रीन हाउस ऊर्जा का उत्पादन कर सकता है। इसके अलावा यह कम हवा में भी बिजली उत्पन्न करने के क्षमता रखता है। आपको यह जानकार बेहद ख़ुशी होगी कि यह विंड टरबाइन आपको एक से बढ़ कर एक रंगों में उपलब्ध है, जिसके कारण यह आपके होम डेकॉर का खास हिस्सा भी बन सकता है।
यह इंडिया के लिए बढ़िया है : आनंद महिंद्रा
इस विंड टरबाइन का वीडियो शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा - "मैं अक्सर सोचता हूँ कि पारम्परिक टरबाइन के लिए इतनी सारी ज़मीन और ऊंचाई पर उन्हें लगाना आखिर कितना सस्टेनेबल है? ऊर्जा पैदा करने के लिए आखिर कई तरीकों का स्वागत करना चाहिए।" उनका यह भी कहना है कि भारत के लिए यह टरबाइन एक आदर्श है क्योंकि जहाँ एक ओर इसकी लागत बेहद कम है वहीं दूसरे ओर यह बेहद कम जगह का प्रयोग करता है।