मोबाइल की दुनिया में आज ही के दिन पहली कॉल से हुई थी क्रान्ति

इंसानी इतिहास में फोन का आविष्कार किसी बड़ी क्रान्ति से कम नहीं है। मोबाइल फोन का आविष्कार होने के 100 साल बाद आज हम सभी के हाथों में मोबाइल है। इस मोबाइल की बदौलत आज हम जब चाहें जहाँ चाहें किसी से भी कभी भी फोन पर घंटों बात कर सकते हैं। आज के इस अत्याधुनिक दौर में कॉल करना एक बहुत ही सामान्य सी बात है। ये बात इतनी सामान्य है कि आज हम इस बात से पूरी तरह से अनभिज्ञ हैं कि दुनिया में पहली बार कॉल कब, कैसे, किसने और कहाँ की थी। तो आइए इस बात को जानने की कोशिश करते हैं।

3 अप्रैल को की गई थी पहली कॉल

मोटोरोला ने क्या कहा ?

इस मौके पर मोटोरोला का कहना है कि कंपनी हमेशा इनोवेशन पर ध्यान देती रहती है। इसी इनोवेशन के मूल मंत्र को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने पहला स्मार्टफोन लॉन्च किया था। 5G कनेक्टिविटी के साथ दुनिया का पहला क्लैमशेल लॉन्च करने का श्रेय भी इसी कंपनी को जाता है। इसके अलावा मोटोरोला ने फोल्डेबल स्मार्टफोन के तौर पर motorola razr और रोलेबल कॉन्सेप्ट डिवाइस को लॉन्च किया है।