बैचलरेट ट्रिप के लिए बेस्ट हैं भारत के ये प्लेसेस

बैचलरेट ट्रिप के लिए बेस्ट हैं भारत के ये प्लेसेस
image source : images.herzindagi.info

शादी से पहले बैचलरेट पार्टी करने का चलन काफी बढ़ गया है। अगर आप भी अपने दोस्तों के साथ बैचलरेट पार्टी प्लान कर रहे हैं और किसी ऐसी डेस्टिनेशन की तलाश में हैं जहाँ जाकर आप खूब एन्जॉय कर सकें तो आज इस लेख में हम आपको भारत की ऐसी 5 डेस्टिनेशन प्लेसेस के बारे में बताने वाले हैं जहाँ जाकर आप अपने दोस्तों के साथ बैचलरेट ट्रिप काफी एन्जॉय कर सकती हैं।

पुडुचेरी (Puducherry)

अगर आप अपनी बैचलरेट पार्टी को कम लोगों के साथ एन्जॉय करना चाहते हैं तो पुडुचेरी सबसे बेहतरीन जगह है। यहाँ भीड़ भाड़ काफी कम होती है। यहाँ के बीच पर आप कई तरह के वॉटर स्पोर्ट्स कर सकते हैं। इसके अलावा आप यहाँ हेरिटेज प्रॉपर्टी के साथ ही फेमस कैफे में घूमने जा सकते हैं। यहाँ आप बैचलरेट पार्टी करने के लिए कोई रिज़ोर्ट भी बुक कर सकते हैं।

गोवा (Goa)

बैचलरेट पार्टी करने के लिए इससे बेहतरीन प्लेस तो कोई हो ही नहीं सकता। यह देश की सबसे पसंदीदा ट्यूरिस्ट प्लेस है। पार्टी करने के लिए यह जगह बेहद शानदार है। यहाँ पर आप लेट नाइट क्लब, क्रूज पार्टी और वाटरस्पॉट एक्टिविटीज भी इंजॉय कर सकती हैं। अगर आपका बजट कम है तो गोवा में ऐसा बहुत कुछ मौजूद है जिसका मज़ा आप फ्री में भी ले सकते हैं।

मनाली (Manali)

अगर आप अपनी बैचलर पार्टी को किसी ठंडी जगह पर जाकर एन्जॉय करना चाहते हैं तो मनाली उसके लिए बेस्ट जगह है। यहाँ पर बर्फ से ढके पहाड़, कैफे, नदियों का नजारा आपको चारों ओर दिखाई देगा। आप यहाँ सफेद बर्फ का मज़ा लेने के साथ ही बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच अपना फोटो शूट भी करा सकती हैं।

अलेप्पी (Alleppey)

अलेप्पी केरल शहर में स्थित है। इसे पूरब का वेनिस भी कहा जाता है। इस शहर में आप वेनिस शहर की तरह हरियाली, झीले और समुद्र का मज़ा ले सकते हैं। यहाँ आपको पार्टी करने के लिए कई सारी लोकेशंस मिल जाएंगी। यहाँ सनराइज़ और सनसेट का नज़ारा बहुत खूबसूरत होता है। यहाँ आप खूबसूरत झीलों को भी देख सकते हैं। वेम्बनाड झील इसी में से एक है और इस झील को केरल राज्य की सबसे बड़ी झील माना जाता है।

लेह लद्दाख (Leh Ladakh)

हर ट्रेवलर की ट्रेवल लिस्ट में लेह लद्दाख का नाम तो शामिल होता ही है। यहाँ का मनोरम दृश्य हर किसी को मंत्रमुग्ध कर देता है। अगर आप यहाँ अपने दोस्तों के साथ पार्टी करेंगे तो आपकी यह पार्टी काफी यादगार बन जाएगी। यहाँ होने वाली बर्फबारी का भी आप अपने दोस्तों के साथ काफी आनंद ले सकते हैं। ब्लू पैंगोंग झील, मैग्नेटिक हिल , लेह पैलेस आदि कई जगह पर आपको जरूर घूमने जाना चाहिए।

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।

UltranewsTv देशहित

bharat-ke-up-pradhanmantri

भारत के उप-प्रधानमंत्री — Deputy Prime Ministers of India

AAFocd1NAAAAAElFTkSuQmCC भारत के प्रधानमंत्री - Prime Minister of India

भारत के प्रधानमंत्री – Prime Minister of India

Bharat Ratna

भारत रत्न : भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

Total
0
Shares
Previous Post
गूंदा हुआ आटा नहीं पड़ेगा काला, ऐसे करें स्टोर

गूंदा हुआ आटा नहीं पड़ेगा काला, ऐसे करें स्टोर

Next Post
आज मोचा तूफ़ान की वजह से चल सकती हैं तेज़ हवाएं, मौसम का बदल सकता है रुख

आज मोचा तूफ़ान की वजह से चल सकती हैं तेज़ हवाएं, मौसम का बदल सकता है रुख

Related Posts
Total
0
Share
शादी की शॉपिंग कहाँ से करें? यामी गौतम की टॉप 10 फ़िल्में Top 10 Movies of Akkineni Naga Chaitanya कार्तिक आर्यन की टॉप 10 फ़िल्में महिंद्रा XUV e8 में क्या है नया?