राजधानी दिल्ली में गर्मियों की शुरुआत लगभग हो चुकी है। ऐसे में अब राजधानी का तापमान धीरे - धीरे बढ़ने लगेगा। गर्मियों के दिनों में दिल्ली का तापमान 40 डिग्री के पार पहुँच जाता है। ऐसे में घर से बाहर निकल पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो जाता है। ऐसा लगता है जैसे चिलचिलाती धूप शरीर की त्वचा को जलाकर राख कर देगी। लेकिन आज हम इस लेख में आपको दिल्ली में मौजूद ऐसे कुछ बेहतरीन प्लेसेस के बारे में बताने वाले हैं जहाँ जाकर आप गर्मियों के दिनों में भी खूब एन्जॉय कर सकते हैं। इन प्लेसेस की सबसे अच्छी बात यह है कि यहाँ जाकर आपको ठंडक का एहसास होगा।
आपको ये थोड़ा अटपटा ज़रूर लगा होगा कि दिल्ली में आइस स्केटिंग कैसे सम्भव है ? असल में दिल्ली के एम्बिएंस मॉल में 15000 वर्ग फुट का आइस स्केटिंग एरिना असली बर्फ से बना है और यह भारत का पहला प्राकृतिक आइस स्केटिंग रिंक है। गर्मियों में घूमने के लिए यह एक बेहतरीन जगह है। यहाँ आकर आप बर्फीली ठंडी हवा का एहसास भी कर सकते हैं। यहाँ आप अपने दोस्तों या परिवार के सदस्यों के साथ खूब एन्जॉय कर सकते हैं। यहाँ जाकर आपको यहाँ के सैंडविच और आइसक्रीम का स्वाद ज़रूर चखना चाहिए।
स्थान: छठी मंजिल, एंबिएंस मॉल, राष्ट्रीय राजमार्ग 8, गुरुग्राम
समय: सुबह 10:00 बजे से रात 10:00 बजे तक
कैसे पहुंचा जाए: कैब लें या दिल्ली मेट्रो से यात्रा करें. निकटतम मेट्रो स्टेशन सिकंदरपुर है. मॉल के सबसे नजदीक मौलसरी एवेन्यू रैपिड मेट्रो स्टेशन है।
एम्यूज़मेंट पार्क गर्मियों के दिनों में बच्चों की मनपसन्द जगह है। गर्मियों में पानी के साथ ही पानी वाली राइड भी काफी अच्छी लगती हैं। यहाँ बच्चे तो खूब एन्जॉय करते हैं लेकिन उनके पेरेंट्स भी वाटर राइड्स का खूब मज़ा ले सकते हैं। दिल्ली में कुछ शानदार वाटर पार्क्स मौजूद हैं जहाँ जाकर आप खूब एन्जॉय कर सकते हैं। आप चाहें तो फन एंड फूड विलेज, वंडर्स ऑफ वंडर और एडवेंचर आइलैंड.घूमने जा सकते हैं।
स्थान: फन एंड फूड विलेज, एडवेंचर आइलैंड, स्पलैश
समय: दिल्ली में अधिकांश वाटर पार्क सुबह 10:00 बजे के आसपास खुलते हैं और शाम 7:00 बजे तक बंद हो जाते हैं।
खर्च: 600 रुपए से शुरू
दिल्ली में गर्मियों के दिनों में अगर आप डेट पर जाना चाहते हैं तो यह प्लेस बिलकुल परफेक्ट है। यहाँ सब कुछ बर्फ का है। बर्फ की दीवारें, बर्फ की मूर्तियाँ, आइस बार काउंटर, बर्फ के सोफे और कुर्सियाँ और यहाँ तक कि पीने के गिलास भी बर्फ के हैं। यहाँ आप रात के समय भी अपने परिवार के साथ खूब एन्जॉय कर सकते हैं।
स्थान: हौज खास गांव, कनॉट प्लेस और साकेत
समय: मध्यरात्रि तक खुला
लागत: 1000 रुपए प्रति व्यक्ति।
गर्मियों में दिनों में कैफे जाकर भी खूब एन्जॉय किया जा सकता है। मजनू का टीला दिल्ली में स्थित एक बहुत इंटरेस्टिंग प्लेस है। यहाँ के कैफ़ेज़ में टेस्टी और लज़ीज़ पकवानों को देखकर आपके मुहँ में पानी आ जाएगा। मजनू का टीला उत्तरी दिल्ली में स्थित है। यहाँ आपको व्यंजनों की अलग - अलग वैरायटी आराम से मिल जाएगी। यहाँ मिलने वाला सी फ़ूड यहाँ का सबसे ख़ास व्यंजन है।
गर्मियों के दिनों में हरियाली आपकी आँखों के साथ ही आपके शरीर को भी ठंडक देती हैं। लोधी गार्डन साउथ दिल्ली और खान मार्केट में सफदरगंज मकबरे के बीच लोधी रोड पर स्थित है। यह गार्डन 90 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है। कई फिल्मों की शुटिंग यहाँ हो चुकी है। इस स्थान का नाम दिल्ली के ऐतिहासिक उद्यानों में शुमार है।