नए साल पर इन दो खूबसूरत जगहों को बनाए अपना हॉलिडे डेस्टिनेशन

नए साल पर इन दो खूबसूरत जगहों को बनाए अपना हॉलिडे डेस्टिनेशन
image source : 1.bp.blogspot.com

Holiday Destinations for New Year

अब कुछ ही दिनों में नए साल का आगमन होने वाला है। ऐसे में हर कोई नए साल का जश्न अनोखे अंदाज़ में मनाने को बेताब है। कोई अपने परिवार के साथ न्यू ईयर को सेलिब्रेट (New Year Celebration) करना चाहता है तो कोई क्लब में अपने दोस्तों के साथ चिल करते हुए न्यू ईयर का स्वागत करना चाहता है। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपनी फेवरेट ट्रेवल डेस्टिनेशन (Favourite Travel Destination) पर जाकर नए साल में प्रवेश करना चाहता है। यदि आप भी घूमने का शोक रखते हैं और नए साल का लुत्फ किसी मनमोहक जगह पर उठाना चाहते हैं तो आपको हमारा यह लेख ज़रूर पढ़ना चाहिए। मज़ेदार बात यह है कि ये खूबसूरत स्थान भारत में ही मौजूद है।

भारत में इन दो मिनी स्विट्ज़रलैंड (Mini Switzerland) की सैर करने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी पर्यटक आते हैं। इन स्थानों की खूबसूरती पर्यटकों को मंत्र मुग्ध (Mesmerizing Place for Tourists) कर देती है। यदि आप स्विट्ज़रलैंड (Switzerland) की खूबसूरती का दीदार करने के लिए विदेश नहीं जा सकते तो आप भारत रहकर भी स्विट्ज़रलैंड की तरह ही बेहद खूबसूरत इन दो जगहों को अपना न्यू ईयर हॉलिडे डेस्टिनेशन (New Year Holiday Destination) बना सकते हैं।

औली (Auli)
औली उत्तराखंड स्थित एक मशहूर हिल स्टेशन है। यह हिल स्टेशन 3,056 मीटर की हाइट पर स्थित है। यहाँ बर्फ से ढकी चोटियाँ बहुत्त ही सुन्दर दिखाई देती है। देवदार और चीड़ के वृक्षों के साथ इसके प्राकृतिक सौन्दर्य (Natural Beauty) में चार चाँद लगा देती हैं। यह हिल स्टेशन (Hill Station) बद्रीनाथ (Badrinath) के रास्ते में स्थित है। लेकिन आप देश के किसी भी कोने में मौजूद क्यों न हो आपको यहाँ तक पहुँचने के लिए देहरादून (Dehradun) तक आना पड़ेगा। देहरादून से औली के बीच की दूरी केवल 278 किलोमीटर है। यहाँ एशिया की सबसे लम्बी केबल कार है। इसकी लम्बाई 4 किलोमीटर है। इस पर बैठकर आप औली के सुन्दर प्राकृतिक दृश्यों का आनंद ले सकते हैं। इसे भारत का स्विट्ज़रलैंड भी कहा जाता है।

खज्जियार (Khajjiar)
खज्जियार हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में स्थित है। यहाँ की सुंदरता सैलानियों का दिल जीत लेती है। यहाँ का वातावरण बेहद शांत और गंभीर है। इसके अलावा दूर तक फैले घास के मैदान (Green grass land) इस इलाके की शोभा को और अधिक बड़ा देते हैं। इन मैदानों के किनारे बैठकर आप अपने जीवन में शान्ति के पलों को संजो सकते हैं। इस स्थान पर घूमने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी पर्यटक आते हैं। यह धौलाधार पर्वत श्रृंखला (Dhauladhar Mountain Range) में स्थित एक पठारी क्षेत्र है। आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ इस स्थान पर नए साल का जश्न मना सकते हैं।

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।

UltranewsTv देशहित

भारत के राष्ट्रपति | President of India

भारत के राष्ट्रपति : संवैधानिक प्रमुख 

AAFocd1NAAAAAElFTkSuQmCC भारत के प्रधानमंत्री - Prime Minister of India

भारत के प्रधानमंत्री – Prime Minister of India

Bharat Ratna

भारत रत्न : भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

AAFocd1NAAAAAElFTkSuQmCC परमवीर चक्र : मातृभूमि के लिए सर्वोच्च समर्पण

परमवीर चक्र : मातृभूमि के लिए सर्वोच्च समर्पण

Total
0
Shares
Previous Post
UP Nikay Chunav : विपक्ष को परास्त करने के लिए भाजपा कर रही है सूचना प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल

UP Nikay Chunav : विपक्ष को परास्त करने के लिए भाजपा कर रही है सूचना प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल

Next Post
Himachal Day : क्यों मनाया जाता है हिमाचल दिवस ?

Himachal Day : क्यों मनाया जाता है हिमाचल दिवस ?

Related Posts
Total
0
Share
पण्डित श्रीराम शर्मा आचार्य Mahendra Singh Dhoni (Birthday) 21 सितम्बर को जन्में प्रसिद्ध व्यक्तित्व दिल्ली के टॉप मार्केट्स राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें ऋषि सुनक ने किये अक्षरधाम दर्शन अक्षय कुमार की टॉप 10 फ़िल्में शाहरुख खान की टॉप 10 फ़िल्में जन्माष्टमी : लड्डू गोपाल अभिषेक