महिला द्वारा बताया गया बिजली का बिल कम करने का तरीका बेहद आसान है। आप भी इस तरीके को अपना कर अपना बिजली का बिल कम कर सकते हैं।
अक्सर बिजली का दुगना बिल भरकर लोग बहुत परेशान होते हैं। कभी - कभी बिजली का बिल इतना अधिक आता है कि घर का पूरा बजट हिल जाता है। गर्मियों में एसी, कूलर, पंखा इत्यादि इलेक्ट्रिक उपकरण का प्रयोग अधिक होने के कारण बिल में इज़ाफ़ा होता है, वहीं सर्दियों में हीटर, गीज़र और पानी गरम करने वाली रोड इत्यादि का अधिक उपयोग होने पर बिल में बढ़ोतरी हो जाती है। ऐसे में हमेशा से यह सोचने और चिंता करने का विषय बना रहता है कि घर आने वाले बिजली के बिल की कीमत को कैसे नियंत्रित किया जाए। क्या आप भी इस समस्या से अक्सर झूझा करते हैं ? अब घबराने की कोई ज़रूरत नहीं है। ब्रिटेन की एक महिला ने अपने टिकटोक वीडियो में बढ़ते बिल पर लगाम लगाने का कारगर तरीका बताया है, जिसे आप भी आज़मा सकते हैं। महिला ने बताया है कि वह नियमित अंतराल पर अपने फ्रिज को डिफ्रॉस्ट करती हैं, जिससे बिजली की खपत कम हो जाती है। आईए जानते है कि इस ट्रिक से आप अपने घर आने वाले बिजली के बिल की कीमतों को कैसे कम कर सकते हैं।
ऐसे करें बिजली के बिल में कटौती
'द सन' में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक़ ब्रिटेन में रहने वाली महिला 'क्लेयर डी लिस' ने बिजली का बिल कम करने का एक नायाब तरीका बताया है। उन्होंने इस तरीके को अपनी टिकटोक वीडियो के माध्यम से सोशल मीडिया पर साझा किया। लिस ने बताया कि आपको अपने बिजली के बिल को कम करने के लिए ज़्यादा कुछ नहीं करना। आपको नियमित अंतराल में अपने फ्रिज को डिफ्रॉस्ट करना है। उनका कहना है कि उन्होंने ऐसा करके अपने बिल में 50 यूरो यानी 4011 रुपय की कटौती की है।
बिजली की खपत को ऐसे करें कम
लीज ने बताया कि फ्रिज को बार - बार डिफ्रॉस्ट करने पर बिल की कीमतों में गिरावट आती है। उनके अनुसार, जब फ्रीज़र में बर्फ जमी होती है तो बिजली की खपत ज़्यादा होती है। जिससे हमारे बिजली के बिल में इज़ाफ़ा होता है। इसलिए फ्रिज में बर्फ की परत जमने पर उसे तुरंत डिफ्रॉस्ट करें। इससे आपका बिजली का बिल कम होगा।
महिला को मिली सराहना
सोशल मीडिया उपभोक्ताओं ने लिस द्वारा सुझाए गए बिजली के बिल को कम करने के इस तरीके कि सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की है। एक यूजर ने उन्हें इसके लिए धन्यवाद दिया। एक अन्य ने लिखा कि मुझे नहीं पता था कि फ्रिज में बर्फ जमने के कारण बिजली की खपत इतनी अधिक होती है।