बर्फ से ढके पहाड़, सड़के हुई बंद -Snow covered mountains, roads closed

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= बर्फ से ढके पहाड़, सड़के हुई बंद -Snow covered mountains, roads closed

भीषण ठंड और बर्फबारी के चलते पहाड़ी इलाके बर्फ की सफेद चादर से ढक गए है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पहाड़ी बर्फ़बाड़ी हो रही हैं। जो देखने में काफी सूंदर नज़ारा है, लेकिन लोगो को घूमने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

उत्तराखंड

uk 1 बर्फ से ढके पहाड़, सड़के हुई बंद -Snow covered mountains, roads closed

बर्फ से उत्‍तराखंड की खूबसूरती में चार चांद लग गए है। टूर‍िस्‍ट भी बर्फबारी का मजा लेते दिख रहे हैं। इन दिनों ट्रैकि‍ंग करने वालों की संख्‍या ज्‍यादा देखने काे म‍िल रही है। गंगोत्री, यमुनोत्री, हर्षिल, राड़ी टॉप, धराली, मुखबा, जानकी चट्टी, खरसाली, नारायण पुरी, ओसला, गंगाड़, लिवाड़ी, फिताड़ी, हरकीदून, संकारी, केदारकांठा जैसी जगहों पर जमकर बर्फबारी हो रही है। देहरादून के चकराता में भी खूब बर्फबारी हुई, लेकिन लोगो की गाड़ियां बर्फ में फिसल रही है तो कहीं लोगो को ट्रैफिक जैसी दिक्कते झेलनी पड़ रही है।

हिमाचल प्रदेश

hp बर्फ से ढके पहाड़, सड़के हुई बंद -Snow covered mountains, roads closed

हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी के कारण तीन एनएच और 115 से अधिक सड़कें बंद हो गई हैं। बर्फ हटाने के लिए 268 मशीनें तैनात की गई हैं। 70 विभागीय जेसीबी, 96 किराये की मशीनें, 13 उन्नत स्नो ब्लोअर और 13 बुलडोजर वर्तमान में काम कर रहे हैं। व्हाइट क्रिसमस के लिए शिमला, मनाली पहुंचे पर्यटकों को दुश्वारियों का भी सामना करना पड़ा। लाहौल के सिस्सू, कोकसर से अटल टनल रोहतांग तक बर्फ में फंसे 9,500 और कुफरी में फंसे 1500 सैलानियों को सोमवार देर रात से सुबह तक निकाला गया।

जम्मू और कश्मीर

jk बर्फ से ढके पहाड़, सड़के हुई बंद -Snow covered mountains, roads closed

कश्मीर घाटी के कई हिस्सों में ताजा बर्फबारी हुई। इस कारण अनंतनाग में भारी बर्फबारी के बीच फंसे वाहनों को सीआरपीएफ जवानों ने मुश्किल से बाहर निकाला। जम्मू और कश्मीर में एक शीतकालीन वंडरलैंड गुलमर्ग घाटी, बर्फबारी के बाद विदेशी स्कीयरों और एडवेंचर प्रेमियों का ध्यान आकर्षित कर रहा है। बर्फ से ढका गुलमर्ग प्रकृति की प्राचीन सुंदरता को दर्शाता है क्योंकि इसके घास के मैदान रोमांच और ढलान पर उतरने के रोमांच की तलाश करने वालों के लिए स्वर्ग के रूप में काम करते हैं।


Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
सुमित्रानंदन पंत - Sumitranandan Pant :हिंदी साहित्य के अद्भुत कवि

सुमित्रानंदन पंत – Sumitranandan Pant :हिंदी साहित्य के अद्भुत कवि

Next Post
Babar Azam: बाबर आज़म ने तोड़ा 733 दिनों का अर्धशतक सूखा, पूरे किए 4000 टेस्ट रन

Babar Azam: बाबर आज़म ने तोड़ा 733 दिनों का अर्धशतक सूखा, पूरे किए 4000 टेस्ट रन

Total
0
Share