एंटीलिया से जुड़े ये रोचक फैक्ट्स आपको कर देंगे हैरान
These Interesting Facts Related to Antilia will Surprise You
बिजनेस मैन मुकेश अंबानी का नाम दुनिया के अमीर बिजनेस मैन की लिस्ट में शामिल है। अरब पति मुकेश अंबानी का घर किसी महल से कम नही है। आईए जानते हैं उनके घर से जुड़ी कुछ खास बातें।
द्वीप के नाम पर है घर का नाम मुकेश अंबानी के घर का नाम ‘एंटीलिया’ अटलांटिक महासागर के एक द्वीप के नाम पर रखा गया है।
एंटीलिया का लोकेशन है खास ‘एंटीलिया’ दक्षिण मुंबई के सबसे पॉश इलाके ‘अल्टामाउंट’ रोड पर स्थित है।
कितनी है कीमत ?
मुकेश अंबानी का घर दुनिया का दूसरा सबसे महंगा घर है। वोग के मुताबिक इसकी कीमत 22.3 बिलियन डॉलर है।
सिर्फ गैराज में हैं इतने फ्लोर्स
एंटीलिया में कुल 6 फ्लोर का गैराज बनाया गया है, जिसमें 168 कारें खड़ी हैं।
कचरे को किया जाता है इस्तेमाल
एंटीलिया के अंदर ही छोटा बायो प्लांट है जिसमें कचरे का इस्तेमाल करते हुए बिजली बनाई जाती है।
कितने लोग करते हैं काम ?
एंटीलिया में कुल 27 मंजिलें हैं और इन मंजिलों में 600 लोग काम करते हैं। एंटीलिया में किसी भी चीज की कोई दिक्कत नही है।
कितनी है लिफ्ट ?
एंटीलिया की मंजिलों को ध्यान में रखते हुए कुल 9 लिफ्ट लगवाई गई हैं।