भारत के सबसे बड़े दानवीर

Top Donors in India

दान-पुण्य व परोपकार का सभी संस्कृतियों में बड़ा महत्त्व है। कहते हैं कि दान करने से पुण्य प्राप्त होता है किन्तु आजकल इससे टैक्स में भी बचत होती है। 

 देश में पिछले फाइनेंशियल ईयर में सबसे ज्यादा दान देने वाले अरबपतियों की लिस्ट आ गई है।

Shiv Nadar

आईटी कंपनी HCL के को-फाउंडर 78 वर्षीया शिव नाडर भारत के अमीरों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं लेकिन दान देने के मामले में वह नंबर वन हैं। नाडर ने फाइनेंशियल ईयर 2023 में 2,042 करोड़ रुपये का दान दिया।

Azim Premji

आईटी कंपनी विप्रो के फाउंडर-चेयरमैन अजीम प्रेमजी ने इस साल 1,774 करोड़ रुपये का दान दिया। 

Mukesh Ambani

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अम्बानी ने पिछले साल उन्होंने 376 करोड़ रुपये का दान दिया। 

Kumar Mangalam Birla

कुमार मंगलम बिड़ला एंड फैमिली ने मुख्यतः शिक्षा के क्षेत्र में, कुल 287 करोड़ रुपयों का दान किया है। 

Susmita & Subroto Bagchi

सुष्मिता बागची और सुब्रतो बागची ने भी इस सूची में अपनी जगह बनाई है। सुब्रतो बागची माइंडट्री के संस्थापक हैं।  

Gautam Adani & Family

5वें नंबर पर हैं अडानी एंटरप्राइज के चेयरमैन गौतम अडानी, 285 करोड़ रुपयों के दान के साथ। 

Anil Agarwal & family

वेदांता समूह के फाउंडर-चेयरमैन अनिल अग्रवाल 241 करोड़ रूपयों के दान के अपने योगदान के साथ इस लिस्ट में 7वें स्थान पर है। 

Nandan Nilekani

इनफ़ोसिस के को-फाउंडर नंदन नीलकेणी ने भी 189 करोड़ रूपये का दान देकर, इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई।