भारत में डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए ये 7 लोकेशंस है बेस्ट
UltranewsTv | Updated : 08 April, 2023
डेस्टिनेशन वेडिंग आपकी शादी को बहुत खास बनाती है। लेकिन ओवर बजट की टेंशन आपको अपने इस सपने को साकार करने से रोक देती है।
भारत में कुछ ऐसे सुन्दर प्लेसेस मौजूद हैं जहाँ आप बेहद कम बजट में डेस्टिनेशन वेडिंग के अपने सपने को पूरा कर सकते हैं।
शिमला शिमला ये प्लेस उन कपल्स के लिए बेस्ट है जो पहाड़ों के बीचों बीच अपने पार्टनर के साथ शादी के बंधन में बंधना चाहते हैं। यहाँ एक वेडिंग वेन्यू की कीमत 10 - 15 लाख रूपए से कम है।
गोवा गोवा गर्मियों में डेस्टिनेशन वेडिंग करने के लिए गोवा बेहतरीन प्लेस है। इस सीज़न में आपको कुछ बेहतरीन ऑफर्स भी मिल जाएंग े। यहाँ का बजट 10 - 20 लाख रुपय से कम है।
मनाली मनाली डेस्टिनेशन वेडिंग को खूब एन्जॉय करने के लिए ये जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है। कुल्लू घाटी की गोद में बसे मनाली में आप 8 - 10 लाख रुपय त क के बजट में डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान कर सकते हैं।
जिम कॉर्बेट पार्क जिम कॉर्बेट पार्क शांत पहाड़ियों के बीचों बीच चारों ओर से पेड़ों से घिरा जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बेस्ट है। यहाँ आप 10 - 12 लाख रुपय से कम बजट में डेस्टिनेशन वेडिंग को ऑर्गेनाइज कर सकते हैं।
उदयपुर उदयपुर बजट फ्रेंडली डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए उदयपुर एक खास जगह है। यहाँ आप रॉयल वेडिंग का फील ले सकते हैं। सस्ती लोकेशन पर आप 10 - 12 लाख से कम के बजट में शादी कर सकते हैं।
कोवलम देवीय सुंदरता का प्रतीक यह स्थान डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए किसी खूबसूरत जगह से कम नहीं है। यहाँ डेस्टिनेशन वेडिंग का खर ्च 8 - 10 लाख रुपय तक होगा।
जयपुर जयपुर जयपुर में शादी करके आप रॉयल डेस्टिनेशन वेडिंग का मज़ा ले सकते हैं। यहाँ आप 10 - 15 लाख से कम के बजट में डेस्टिनेशन वेडिंग को जी भर कर एन्जॉय कर सकत े हैं।
पढ़ने के लिए धन्यवाद!