चांदी की धातु से बना सामान जल्दी काला पड़ जाता है।
UltranewsTv | Updated : 19 April, 2023
पी चिदंबरम काली पड़ने के साथ ही चांदी की चमक फीकी पड़ने लगती है।
चांदी की पायल की चमक को बरकरार रखने के लिए आप इन आसान स्टेप्स को फोलो कर सकते हैं।
ज़रूरी सामान एक एल्यूमिनियम का बर्तन, एक चम्मच सिरका, एक चम्मच बेकिंग सोडा, थोड़ा सा एल्यूमिनियम फोइल और आधा लीटर पानी।
पहला स्टेप बर्तन में पानी डालें और इसे गैस पर रख दें।
दूसरा स्टेप जैसे ही पानी गर्म हो जाए इसमें कुछ मात्रा में सिरका मिला दें।
तीसरा स्टेप गर्म पानी में सिरका मिलाने के बाद आपको इस पानी में बेकिंग सोडा मिलाना है।
चौथा स्टेप इन सभी चीजों से तैयार हुए पानी में आपको चांदी की पायल डालनी है।
पांचवा स्टेप जब आप पानी में चांदी की पायल डालेंगे तब आपको गैस स्टोव की आंच धीमी रखनी है।
छठा स्टेप पायल की कालिख को पूरी तरह से दूर करने के लिए आपको पायल को कुछ समय के लिए इस पानी में रहने देना है।
सातवां स्टेप पानी में उबाल आते ही आपको पानी में एल्यूमिनियम फोइल डाल देना है।
आठवां स्टेप पानी में फिर से एक उबाल आने पर आपको गैस को बंद कर देना है।
नोवा स्टेप पायल के ठंडा होने पर इसे आप साफ पानी से धो लें। अब आपकी पायल पूरी तरह से चमक जाएगी।
पढ़ने के लिए धन्यवाद!