diseases caused by loneliness

अकेलेपन से होने वाली बीमारियां

diseases caused by loneliness

Created By - Monika

UltranewsTv | Updated : 08 January, 2025

लाइफस्टाइल

लाइफस्टाइल

इंसानों का स्वभाव है कि वे दूसरे मनुष्यों के साथ मिल-जुलकर रहें। एक-दूसरे के साथ अपने गम और खुशियां बांटे, लेकिन आजकल लोग एक-दूसरे से कटकर रहने लगे हैं। इस डिजीटल एज में लोग अकेलेपन का आसानी से शिकार होने लगे हैं।

अकेलेपन की समस्या बढ़ी

अकेलेपन की समस्या बढ़ी

WHO के मुताबिक, दुनियाभर में लगभग 25% बुजुर्गों और 5%-15% टीनेजर्स अकेलेपन से जूझ रहे हैं। ये आंकड़े इसलिए चिंता का कारण हैं, क्योंकि अकेलेपन की वजह से बीमारियों और मौत का खतरा काफी बढ़ जाता है।

अकेलेपन से है प्रोटीन्स का कनेक्शन

अकेलेपन से है प्रोटीन्स का कनेक्शन

अकेलापन एक ऐसी भावना है जो हमें अंदर से खोखला कर सकती है। यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज और फूडान यूनिवर्सिटी ने एक स्टडी नेचर ह्यूमन बिहेवियर में पब्लिश की। इस स्टडी में हमारे जीन्स में मौजूद प्रोटीन के बारे में समझने की कोशिश की गई।

सूजन भी बढ़ाते हैं ये प्रोटीन

स्टडी में पाया गया कि 5 तरह के खास प्रोटीन अकेलेपन की भावना से जुड़े हैं। यानी जिन लोगों को ज्यादा अकेलापन महसूस होता है, उनमें इन प्रोटीन्स की मात्रा भी ज्यादा होती है। इतना ही नहीं, ये प्रोटीन सूजन बढ़ाते हैं और इम्युनिटी पर भी असर डालते हैं।

डिप्रेशन

अकेलापन डिप्रेशन का सबसे बड़ा कारण है। जब हम अकेले होते हैं तो हम ज्यादा निराश महसूस करते हैं।

एंग्जायटी

अकेलापन एंग्जायटी को बढ़ावा देता है। हम अकेलेपन में भविष्य के बारे में चिंतित रहते हैं और हमारी चिंता बढ़ती जाती है।

सोशल डिसकनेक्शन

लंबे समय तक अकेले रहने से लोग दूसरों से बात करने में कतराने लगते हैं और वे सामाजिक रूप से अलग-थलग पड़ जाते हैं।

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

अगला: दांतों की सफाई और सेहत के लिए खाए ये 6 चीजें

Find out More