दिया जलाते समय इन बातों का विशेष ध्यान रखें

दिया जलाते समय इन बातों का विशेष ध्यान रखें Nitin Tyagi Scribbled Underline

UltranewsTv | Updated : 31 January, 2023

घर में दीप जलाना बेहद शुभ माना जाता है। लेकिन ज्योतिष के अनुसार दीप जलाने का फायदा तब है जब दीप जलाते समय कुछ बातों का ध्यान रखा जाए।  

दिशा का ध्यान रखें  दीपक की लो गलत दिशा में होने से इसका बुरा प्रभाव पड़ता है। मंदिर के पास दिया जलाने पर ध्यान रखें कि दीपक की दिशा पश्चिम में हो। यह शुभ दिशा मानी जाती है।  Curved ArrowScribbled Underline

ऐसे दीपक का प्रयोग न करें  दीपक जलाते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि दीपक खंडित नहीं होना चाहिए। टूटे हुए दीपक का इस्तेमाल करने से माँ लक्ष्मी आपसे नाराज़ हो सकती हैं।  Curved ArrowScribbled Underline

इच्छा पूर्ती हेतु  घी और तेल का दीपक भगवान को समर्पित करने से आपकी सभी इच्छाएं पूरी होती हैं। इससे आपके जीवन में आपको मनवांछित फल की प्राप्ति होती है।  Curved ArrowScribbled Underline

नियमों का पालन करें  भगवान की मूर्ती के दाहिनी ओर घी का दीपक जलाने और बाएं ओर तेल का दीपक जलाना अत्यंत शुभ माना जाता है।   Curved ArrowScribbled Underline

दीपक में ऐसी बत्ती लगाएं  दीपक की बत्ती रुई की होनी चाहिए। घी के दीपक में फूल बत्ती का इस्तेमाल करना शुभ माना जाता है जबकि तेल बत्ती में लम्बी बत्ती का इस्तेमाल करना चाहिए।   Curved ArrowScribbled Underline

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

अगला: दीपक की बत्ती का स्थान  दीपक की बत्ती भगवान की मूर्ती के सामने होनी चाहिए। इससे आपकी सभी इच्छाओं की पूर्ती होती है।  Curved ArrowScribbled Underline

Find out More