UltranewsTv | Updated : 21 March, 2024
होली खेलने मे जो मजा आता है, उस चक्कर में त्वचा और बालों का बुरी तरह बेंड बज जाता हैं।
होली खेलते समय हमें बालों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। अ-प्राकृतिक रंग हमारे बालों को नुकसान पहुंचाते हैं।
होली के रंगों में रसायन मौजूद होता है जो बालों को नुकसान पहुंचाने के साथ ही स्केल्प को भी खुष्क कर देता है।
लेकिन इन आसान टिप्स को फॉलो करके आप अपने बालों को डेमेज होने से बचा सकते हैं।
बचपन में दादी नानी होली से पहिले बालों में तेल लगाने को बोलती थी। अब समझ आया कि, होली खेलने से पहले आपको अपने बालों पर अच्छे से तेल लगा लेना चाहिए? तेल आपके बालों पर लेमिनेशन का काम करता है और आपके बालों को डेमेज होने से बचाता है।
होली हो या नहीं, बालों में शेम्पू का प्रयोग हमेसा ध्यान से ही करना चाहिए। बालों में होली के रंगों को हटाने के लिए आपको बालों में स्ट्रांग शेम्पू का इस्तेमाल करने की बजाए माइल्ड शेम्पू का इस्तेमाल करना चाहिए।
त्वचा और बालों पर अ-प्राकृतिक रंगों का बहुत बुरा असर पड़ता है। इसलिए बालों को रंगों से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए, सिर को स्कार्फ अथवा किसी कपड़े से ढक लेना अधिक समझदारी होगी।
बालों पर होली का रंग पड़ने के बाद बाल काफी रूखे और उलझे हो जाते हैं। होली के रंग से बालों पर आपको कंघी का प्रयोग नहीं करना चाहिए, नहीं तो आपके बाल टूटेंगे।
अगर आपने लापरवाही की तो बालों में फसे रंग से आपके बाल डैमेज हो सकते हैं। इसलिए जितना हो सके बालों को खूब पानी से धोना चाहिए।
खुले बाल ज़्यादा डेमेज होते हैं अतः बालों में तेल लगाने के बाद आपको अपने बालों को बांध लेना चाहिए। बालों में तेल लगाने के तुरंत बाद आपको बालों का जूड़ा बना लेना चाहिए।
पढ़ने के लिए धन्यवाद!