होली: रंगों से कैसे करें बालों की देखभाल?

How to take care of hair after colors on Holi?

UltranewsTv | Updated : 21 March, 2024

होली खेलने मे जो मजा आता है, उस चक्कर में त्वचा और बालों का बुरी तरह बेंड बज जाता हैं।

होली खेलते समय हमें बालों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। अ-प्राकृतिक रंग हमारे बालों को नुकसान पहुंचाते हैं।

रसायन वाले रंगों से बचें

होली के रंगों में रसायन मौजूद होता है जो बालों को नुकसान पहुंचाने के साथ ही स्केल्प को भी खुष्क कर देता है।

लेकिन इन आसान टिप्स को फॉलो करके आप अपने बालों को डेमेज होने से बचा सकते हैं।

बालों पर तेल लगाएं

बचपन में दादी नानी होली से पहिले बालों में तेल लगाने को बोलती थी। अब समझ आया कि, होली खेलने से पहले आपको अपने बालों पर अच्छे से तेल लगा लेना चाहिए? तेल आपके बालों पर लेमिनेशन का काम करता है और आपके बालों को डेमेज होने से बचाता है।

सही शेम्पू का प्रयोग करें

होली हो या नहीं, बालों में शेम्पू का प्रयोग हमेसा ध्यान से ही करना चाहिए। बालों में होली के रंगों को हटाने के लिए आपको बालों में स्ट्रांग शेम्पू का इस्तेमाल करने की बजाए माइल्ड शेम्पू का इस्तेमाल करना चाहिए।

बालों को कवर करें

त्वचा और बालों पर अ-प्राकृतिक रंगों का बहुत बुरा असर पड़ता है। इसलिए बालों को रंगों से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए, सिर को स्कार्फ अथवा किसी कपड़े से ढक लेना अधिक समझदारी होगी।

बालों में कंघी न करें

बालों पर होली का रंग पड़ने के बाद बाल काफी रूखे और उलझे हो जाते हैं। होली के रंग से बालों पर आपको कंघी का प्रयोग नहीं करना चाहिए, नहीं तो आपके बाल टूटेंगे।

बालों को अच्छी तरह से धोएं

अगर आपने लापरवाही की तो बालों में फसे रंग से आपके बाल डैमेज हो सकते हैं। इसलिए जितना हो सके बालों को खूब पानी से धोना चाहिए।

बालों को खुला ना छोड़ें

खुले बाल ज़्यादा डेमेज होते हैं अतः बालों में तेल लगाने के बाद आपको अपने बालों को बांध लेना चाहिए। बालों में तेल लगाने के तुरंत बाद आपको बालों का जूड़ा बना लेना चाहिए।

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

अगला: होली पर ये ड्रिंक्स रखेंगी आपको तर-ओ-ताजा

Find out More