होली पर ये ड्रिंक्स रखेंगी आपको तर-ओ-ताजा

Holi Drinks Keep You Fresh And Energetic

Thandai, Jaljeera, Kesar Milk, Almond Sherbet, Lassi, Flavored Milk

UltranewsTv | Updated : 19 March, 2024

होली पर खाने पीने के विशेष पकवान तो खूब बनाएं जाते हैं लेकिन होली पर खुद को लम्बे समय तक एनर्जाइज़ रखने के लिए ऐसे कुछ स्पेशल ड्रिंक्स है जिन्हे पीकर आप खूब एनर्जाइज़ रख सकते हैं।

आज हम आपको ऐसी ही कुछ रिफ्रेशिंग ड्रिंक्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्हे आपको अपनी होली पार्टी में ज़रूर शामिल करना चाहिए। ये ड्रिंक्स हेल्थी होने के साथ ही काफी रिफ्रेशिंग भी हैं।

ठंडाई - Thandai

ठंडाई बहुत ही पॉप्युलर ड्रिंक है जिसे होली के मौके पर खास तौर से बनाया जाता है। इसे बनाने के लिए दही, पिस्ता, बादाम, काजू और गुलाब की पंखुड़ियों का इस्तेमाल किया जाता है।

ठंडा जलजीरा - Chilled Jaljeera

ठंडा जलजीरा होली के मौके पर आपको रिफ्रेशिंग रखने के लिए एक बेहतरीन ड्रिंक है। इसे इमली के गूदे, पुदीने और कई मसाले डालकर बनाया जा सकता है।

केसर दूध - Kesar Milk

यह दूध चीनी, पिस्ता, केसर, बादाम और दूध से तैयार किया जाता है। यह ड्रिंक हेल्थी होने के साथ - साथ काफी रिफ्रेशिंग भी है। इसे आप स्पेशल ड्रिंक की अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।

बादाम शरबत - Almond Sherbet

बादाम का शरबत नट्स, बादाम और केसर से तैयार किया जाता है। यह ड्रिंक पोषक तत्वों से भरपूर है और इसका स्वाद भी आपको काफी अच्छा लगेगा।

लस्सी - Lassi

लस्सी में आपको बहुत सारे फ्लेवर्स मिल जाते है। आप चाहें तो मीठा, नमकीन, मसालेदार फ्लेवर्स का मज़ा ले सकते हैं। होली के मौके पर लस्सी पीने का मज़ा ही कुछ और है।

फ्लेवर मिल्क - Flavored Milk

दूध के फ्लेवर को बढ़ाने के लिए आप इसमें मसाला और ड्राई फ्रूट्स ऐड कर सकते हैं। इससे जिन लोगों को दूध पीना पसंद नहीं है उन्हें भी दूध का टेस्ट काफी अच्छा लगेगा।

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

अगला: ऑफिस में होली कैसे सेलिब्रेट करें ?

Find out More