होली पर त्वचा की देख रेख कैसे करें ?

होली का त्यौहार आते ही दिल उत्साह और नई उमंग से भर जाता है। ऐसे में हम होली के खतरनाक रंगों से अपनी त्वचा की देख भाल करना बिलकुल भूल जाते हैं।  

UltranewsTv | Updated : 23 February, 2023

लेकिन होली खेलते समय स्किन को प्रोटेक्ट करके रखना बहुत ज़रूरी है। आप कुछ आसान टिप्स को फोलो करके अपनी स्किन को प्रोटेक्ट कर सकते हैं।

तेल लगाएं   होली खेलने से पहले अपनी स्किन पर अच्छे से तेल की मालिश कर लें। ये स्किन को प्रोटेक्ट करने के लिए स्किन पर एक लेयर तैयार करता है।

मॉइश्चराइज आपके चहरे की नमी को बरकरार रखने के लिए बहुत ज़रूरी है। लेकिन इसका इस्तेमाल आपको अपनी स्किन टाइप के हिसाब से ही करना चाहिए। मॉइश्चराइज करें    

स्किन को हाइड्रेट करने के लिए आपको एक अच्छे वॉटर-बेस्ड टोनर का इस्तेमाल करना चाहिए। नमी के लिए क्लिनिकली सुझाए गए टोनर या हर्बल टोनर का इस्तेमाल करना चाहिए। हाइड्रेट करें  

स्किन को आख़री बार स्क्रब करने से पहले आपको डीआईवाई स्क्रबिंग के बारे में थोड़ी रिसर्च कर लेनी चाहिए। इससे डेड स्किन सेल्स के साथ ही आप रंगों के निशान को हटा पाएंगे। स्क्रब करें

होली खेलने से पहले आपको अपनी त्वचा पर सनस्क्रीन लगाना नहीं भूलना चाहिए। आपको अपने चेहरे पर एक ऐसा सनस्क्रीन लगाना चाहिए जो आपको धूप से बचाए। सनस्क्रीन लगाएं

अपने स्किन केयर रुटीन को पूरा करने के लिए आपको अपनी स्किन पर अच्छे से क्लेन्ज़र का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके लिए आपको नेचुरल और माइल्ड क्लेन्ज़र का इस्तेमाल करना चाहिए।  क्लीनिंग करें  

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

अगला: Next :  प्राकृतिक चीज़ों से बनाएं होली के रंग 

Find out More