ज्योति आम्गे : दुनिया की सबसे छोटी लेडी का बर्थडे

Jyoti Amge smallest girl of the world have birthday

UltranewsTv | Updated : 13 December, 2024

दुनिया की सबसे छोटी लेडी ज्योति आम्गे

इस दुनिया में काफी ऐसी चीज़े है जो लोगो को सोचने में मजबूर कर देती है। फिर चाहे वो कोई स्थान हो, कोई जानवर हो, या फीर कोई इंसान।

दुनिया की सबसे छोटी लड़की

आज हम बात कर रहे है दुनिया की सबसे छोटी लड़की की। जी हाँ ज्योति आम्गे, जो सबसे छोटी लड़की के नाम से पूरी दुनिया में काफी प्रसिद्द है , उनका बर्थडे 16 दिसम्बर को आ रहा है। इसी मौके पर आपको बताते है ज्योति की लाइफ में आये उतार -चढ़ाव के बारे में।

ज्योति का जन्म

ज्योति नागपुर की रहने वाली है। वहीं उनका जन्म 16 दिसंबर 1993 को हुआ था और उन्हें एकॉन्ड्रोप्लेसिया यानि बौनेपन की बीमारी थी। ज्योति की हाइट 63 सेंटीमीटर है, जिसकी वजह से ही वह पूरी दुनिया में फेमस है।

छोटी हाइट का बनाते थे मज़ाक

ज्योति कि हाइट जब बचपन से ही नहीं बड़ी, तो ज्योति के पेरेंट्स ने उसे कई अस्पताल में दिखाया। डॉक्टर्स का कहना था कि ज्योति को हड्डियों से जुडी समस्या है जिसकी वजह से इनकी हाइट नहीं बढ़ पाएगी। ज्योति आम्गे को एकॉन्ड्रोप्लेसिया यानि बौनेपन की बीमारी थी। इस कमी के कारण लोग उनका काफी मज़ाक बनाते थे और साथ ही चिढ़ाया करते थे।

मज़ाक को बनाया अपनी ताकत

बचपन से ही तानो को झेलती हुई ज्योति ने इसको कभी भी अपने पर हावी होने नहीं दिया। ज्योति ने अपनी कमी को ही अपनी ताकत बना लिया और दुनिया का डट कर सामना किया।

गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड

ज्योति आम्गे को 16 दिसंबर 2011 में, उन्हें अपने 18वें बर्थडे पर सबसे खूबसूरत उपहार एक ख़िताब के रूम में मिला। ज्योति को दुनिया की सबसे छोटी महिला होने का ख़िताब मिला। यह अवार्ड उन्हें गिनीज बुक ऑफ़ वर्ड रिकार्ड के अधिकारियो के द्वारा दिया गया।

कितनी फेमस है ज्योति आम्गे

गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड में ज्योति आम्गे का नाम तो है ही, लेकिन क्या आपको पता है दुनिया में लोग ज्योति के काफी बड़े फैंस भी है। लोग अक्सर ज्योति के साथ फोटो क्लिक करवाने के लिए इंतज़ार में रहते है। ज्योति TV reality show big boss में भी एक गेस्ट कि तरह आयी थी जिस वजह से काफी लोग ज्योति के फैंस बने।

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

अगला: स्टार पावर रैंकिंग: क्रिकेट और बॉलीवुड की तुलना

Find out More