काशी, भारत का यह प्राचीन शहर आजकल न केवल संस्कृति बल्कि राजनीती का भी केंद्र बन चूका है।
देवाधिदेव महादेव की इस पवन नगरी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सांसद है। प्रधानमंत्री मोदी 2014 से ही इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
पीएम मोदी ने अपने पहले लोकसभा प्रचार में कहा था, “ना मुझे किसी ने भेजा है, ना मैं यहाँ आया हूँ मुझे तो माँ गंगा ने बुलाया है।”
प्रधानमंत्री मोदी अपने बनारस दौरे के दौरान बीएचयू में सांसद संस्कृत प्रतियोगिता के पुरस्कार समारोह को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि भारत एक विचार है, संस्कृत उसकी प्रमुख अभिव्यक्ति है। उन्होंने कहा, काशी तो संवरने वाली है, मुझे तो यहां के जन जन को, हर मन को संवारना है।
उन्होंने भोजपुरी में कहा, \\\'जहां महादेव क कृपा हो जाला उ धरती अइसे ही समृद्ध हो जाले।\\\'
पीएम मोदी काशी को भारत की शाश्वत चेतना का जागृत केंद्र बताया।
\\\'काशी शिव की नगरी, बुद्ध के उपदेश की भूमि\\\' है।
- नरेंद्र मोदी
विश्वनाथ धाम भारत को निर्णायक दिशा देने लगा है।
- नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि काशी को विरासत और विकास को मॉडल के रूप में देखा जा रहा है।