UltranewsTv | Updated : 03 August, 2024
काला चेहरा एक आम सी समस्या है, आइये जानते हैं कि कैसे होता है चेहरा काला
हमारे चेहरे की त्वचा शरीर के बाकी हिस्सों की तुलना में ज़्यादा मेलेनिन बनाती है, इसलिए हमारे चेहरे की त्वचा आम तौर पर थोड़ी गहरी होती है। जाने इसका असर काम करने के उपाय..
कई बार तनाव के कारण भी चहरा काला होता है और तनाव की वजह से हमारे चहरे पर काले घेरे भी आ जाते है, उससे बचने के लिए हमें ज्यादा सोना चाहिए।
वायु प्रदुषण से हमारे चेहरे के छिद्र बंद हो जाते है उससे भी हमारा चेहरा काला लगता है। उसके लिए हमें सीरम का प्रयोग करना चाहिए।
ज्यादा मात्रा मे जंक फ़ूड खाने से या चीनी खाने से भी हमारे चेहरे का निखार चला जाता है और उससे हमारे शरीर मे कई सारे विटामिन्स और मिनरल्स की कमी हो जाती है। अतः हमें जंक फूड का प्रयोग करने से बचना चाहिए।
कम मात्रा मे पानी पीने के कारण से भी होता है चेहरा काला और उससे हमारे शरीर में कमजोरी भी आ जाती है।
अधिकतर बहार धूप में रहने से या अधिक काम करने से भी काला लग सकता है चेहरा।
पढ़ने के लिए धन्यवाद!