भारत की पहली अंडर वाद मेट्रो ट्रांसपोटशन टनल
UltranewsTv | Updated : 06 March, 2024
» हुगली नदी के नीचे एक टनल में बना है मेट्रो सेक्शन » हावड़ा और कोलकाता के बीच तीव्र और सुगम कनेक्टिविटी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कोलकाता मेट्रो के हावड़ा मैदान - एसलानेड सेक्शन का उद्घाटन
ब्लू लाइन, ग्रीन लाइन, पर्पल लाइन, येलो लाइन, पिंक लाइन, ऑरेंज लाइन
कोलकाता मेट्रो भारत की पहली रैपिड ट्रांजिट प्रणाली है, और देश की सबसे पुरानी मेट्रो रेल है।
देश में पहली बार हुगली नदी के नीचे बनी सुरंग। हावड़ा मैदान और एस्प्लेनेड के बीच 4.8 किमी की दूरी हावड़ा मैदान और आईटी हब साल्ट लेक सेक्टर V के बीच ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर का दूसरा खंड है।
कोलकाता मेट्रो, पश्चिम बंगाल में कोलकाता शहर को और व्यापक क्षेत्र की सेवा करने, तीव्र पारगमन प्रणाली है। यह भारत में पहला परिचालन रैपिड ट्रांजिट सिस्टम है, और भारत का दूसरा सबसे व्यस्त मेट्रो नेटवर्क है।
पढ़ने के लिए धन्यवाद!