ऑफिस में होली कैसे सेलिब्रेट करें ?

Holi Celebration Ideas in Office

Holi 2024, Holi Celebration, Holi Ideas

UltranewsTv | Updated : 18 March, 2024

किसी भी त्यौहार को जब भी सेलिब्रेट करने की बात आती है तो हम उसे घर पर अपने परिवार और दोस्तों के साथ तो सेलिब्रेट कर लेते हैं।

परन्तु जब होली को ऑफिस में सेलिब्रेट करने की बात आती है तो अक्सर हम इस सोच में पड़ जाते हैं कि इस त्यौहार को ऑफिस में कैसे सेलिब्रेट किया जाना चाहिए।

आइये आज हम आपके लिए कुछ ऐसे आईडियाज़ लेकर आएं हैं जिनसे आप अपने ऑफिस में होली को बहुत ही यादगार तरीके से सेलिब्रेट कर सकते हैं।

कैनवास वॉल सेट करें 

आप अपने ऑफिस में कैनवास वॉल सेट कर सकते हैं। सभी इस वॉल पर आपने हाथों से रंग लगाकर अपने ऑफिस के बारे में कुछ अच्छा लिख सकते हैं।

फोटो शूट

किसी भी त्यौहार को मनाने के लिए फोटो शूट का आइडिया एक सदाबहार आइडिया है। इसके लिए आप अपने ऑफिस के किसी कोने में फोटोबूथ बना सकते हैं।

रंग पुरस्कार समारोह

अपने ऑफिस में मौजूद सीनियर्स को सम्मानित करने के लिए इससे बेहतरीन आइडिया कोई हो ही नही सकता। इस समारोह में होली के अलग - अलग रंग आपके सीनियर के अचीवमेंट का प्रतिनिधित्व करेगा।

होली स्पेशल लंच

होली के दिन पकवानों के खाने का अल्लाह ही मजा है। होली के दिन आप सभी के साथ मिल जुलकर लंच कर सकते हैं। आप चाहें तो लंच का स्पेशल मेन्यू भी डिसाइड कर सकते हैं, जिसमें आप मसालेदार व्यंजनों के साथ ही मीठे व्यंजनों को शामिल कर सकते हैं।

ऑफिस को सजाना

अधिकतर कार्यालयों में किसी भी खास मौके या त्यौहार पर ऑफिस को सजाने में कोई मनाही नहीं होती। आप भी अपने बोस से परमिशन लेकर अपने ऑफिस को बेहतरीन तरीके से सजा सकते हैं।

म्यूजिकल चेयर

आप होली के त्यौहार को ऑफिस में म्यूज़िकल चेयर खेलकर भी सेलिब्रेट कर सकते हैं। यह खेल ऑफिस में बहुत आराम से खेला जा सकता है और इसे खेलने के लिए आपको किसी खास चीज़ की ज़रूरत भी नहीं है।

अंताक्षरी

अपने ऑफिस के माहौल को संगीतमयी और तरोताज़ा बनाने के लिए आप अपने ऑफिस में अंताक्षरी का कार्यक्रम भी आयोजित कर सकते हैं। इसे सभी खूब एन्जॉय करेंगे।

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

अगला: होली पर ये 6 ड्रिंक्स करेंगी आपको रिफ्रेश

Find out More