ONE PLUS 13 होने जा रहा है 7 जनवरी को लांच

One plus 13 will be launched on 7th of january

UltranewsTv | Updated : 18 December, 2024

One plus 13 launch

One plus 13 की होगी अब लॉन्चिंग। यह One Plus का एक बेहतरीन नेक्स्ट जनरेशन फ्लैगशिप स्मार्ट फ़ोन है। आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन 7 जनवरी को किया जायगा।

Mobile के साथ होंगे अन्य प्रोडक्ट लांच

अपकमिंग One plus 13 मोबाइल के साथ अन्य प्रोडक्ट को भी लांच किया जायगा। इस इवेंट्स में कंपनी फ्लैगशिप इयरबड्स OnePlus Buds Pro 3 को लॉन्च कर सकती है।

वाटर से भी सुरक्षित रहेगा फ़ोन

फोन में IP68 और IP69 रेटिंग दी जाएगी। यह फोन हाई प्रेशर जेट वाटर से भी सुरक्षित रहेगा। फोन में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। फोन को गीले हाथों से इस्तेमाल किया जा सकता है।

गेमर्स के लिए भी होंगे फीचर्स

इसमें गेमर्स के लिए एडवांस्ड वाइब्रेशन मोटर दी गई है। ऐसे में गेमिंग के दौरान शानदार एक्सपीरिएंस मिलने की उम्मीद की जा रही है।

One plus 13 में होंगे ये फीचर्स

One plus 13 में कैमरे की बात करे तो इसमें 50 मेगापिक्सल, Lyt 808 सेंसर दिया जायगा। फोन के रियर में दो 50MP कैमरा सेंसर दिये जायँगे। आपको बता दें कि फोन कैमरा 4K/60fps डॉल्वी विजन वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ आएगा।

बैटरी

One plus 13 में एक बड़ा अपडेट आपको बैटरी में देखने को मिलेगा। One plus 13 में 6000 mah की बैटरी मिलेगी। जो one plus 12 की तुलना में काफी ज़्यादा है।

डिस्प्ले

One plus 13 में 6.82 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसका साइज़ one plus 12 के सामान है।

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

अगला: AI आधारित iPhone 16 सीरीज भारत में हुई लॉन्च

Find out More