पढ़ाई में इन संस्थाओं ने किया है टॉप विभिन्न विश्वविद्यालयों और संस्थानों की रैंकिंग के लिए व्यापक मापदंडों की पहचान करने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) द्वारा गठित एक कोर कमेटी द्वारा की गई सिफारिशों से कार्यप्रणाली तैयार होती है। आईये जानतें हैं इस बार की NIRF रैंकिंग्स के बारे में
UltranewsTv | Updated : 08 June, 2023
IIT - मद्रास ने इस बार सभी को पछाड़ते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। Indian Institute of Technology, Madras, Chennai, Tamil Nadu
Indian Institute of Science, Bengaluru, Karnataka इस बार IISc को दूसरी रैंक मिली।
Indian Institute of Technology, Delhi, New Delhi नयी दिल्ली स्थित IIT ने इस बार तीसरे पायदान पर रही।
Indian Institute of Technology, Bombay, Mumbai, Maharashtra IIT बॉम्बे ने इस बार चौथा स्थान हासिल किया।
Indian Institute of Technology, Kanpur, Uttar Pradesh IIT कानपूर को मिला पाँचवा स्थान।
All India Institute of Medical Sciences, Delhi, New Delhi AIIMS दिल्ली ऐसा एकमात्र मेडिकल संसथान जिसने कि छठे स्थान पर आकर शीर्ष 10 में अपनी जगह बनाई।
पढ़ने के लिए धन्यवाद!