राजामौली की बाहुबली से प्रभास लोगों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। लेकिन अपने चाहने वालों के दिलों में इस जगह को बरकरार रखना काफी चुनौती भरा काम है। आदिपुरुष फिल्म में उनका इंट्रोडक्शन सीन काफी ख़ास हैं जिसमें वह धनुष लिए नज़र आ रहे हैं।
Learn More
कोई फिल्म उसके किरदारों से जितनी ख़ास बनती है उस फिल्म के किरदारों के डायलॉग भी उसे उतना ही ख़ास बनाते हैं। ट्रेलर के तीसरे सीन को भी प्रभास के डायलॉग ने काफी ख़ास बना दिया है। इसमें वह कहती हैं “जानकी में मेरे प्राण बसते हैं और मर्यादा मुझे अपने प्राणों से भी अधिक प्रिय है।”
5 out of 5
यह फिल्म के ट्रेलर का चौथा महत्वपूर्ण सीन है। इसमें प्रभास शबरी के झूठे बैर खाते हैं। इस सीन में भी उनका डायलॉग काफी इंटरस्टिंग है। वह कहते हैं “हम जन्म से नहीं कर्म से छोटे या बड़े होते हैं।”
यह इस फिल्म के ट्रेलर का सबसे आखिरी और सबसे एहम सीन है। इस सीन में हनुमान जी संजीवनी के लिए पूरा पहाड़ ही उठा कर ले आते हैं। फिल्म में हनुमान की भूमिका गजानन नागे ने निभाई है। गजानन मराठी फिल्मों के अभिनेता है।
यह पूरी फिल्म का सबसे एहम सीन है। ट्रेलर में आप राम बने प्रभास को हनुमान की पीठ पर खड़े होकर तीर चलाते हुए देख सकते हैं। इस सीन में कमाल के वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है।
5 out of 5