Speed T4 बाइक की कीमत हुई 18000 कम

Speed T4 बाइक की कीमत हुई 18000 कम

UltranewsTv | Updated : 23 December, 2024

Speed T4 में मिली 18000 की छूट

ट्रायम्फ इंडिया ने अपनी सबसे सस्ती बाइक Speed T4 पर ईयर एंड ऑफर की घोषणा करते हुए 18,000 रुपये की छूट दी है। इस छूट के बाद बाइक की एक्स शोरूम प्राइस महज 1.99 लाख रुपये हो गई है।

Speed 400 से हुई सस्ती

Speed 400 की कीमत 2.33 लाख रूपये थी और speed T4 की कीमत 2.17 लाख रूपये। दोनों बाइक्स की कीमत में सिर्फ 16,000 रुपये का अंतर था। ऐसे में ज़्यादा ग्राहक speed 400 लेना पसंद करते थे। लेकिन speed T4 जब से सस्ती हुई है, लोग इसको लेना पसंद कर रह है।

Speed t4 बाइक का लुक

बाइक के लुक की बात करे तो speed T4 लुक्स से Speed 400 की तरह ही दिखती है। इन दोनों बाइक्स के हेडलैम्प, टेल लैंप, राइडिंग पोस्चर और सीट एक जैसी है।

बाइक का इंजन

इस बाइक में कंपनी ने 399 सीसी लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है। ये 31ps की पावर और 36mm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। साथ ही इसे 6-speed गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

एडवांस फीचर्स

इस बाइक में राइड-बाए-वायर थ्रॉटल और ड्यूल चैनल एंटी लोक ब्रेकिंग सिस्टम (abs) जैसे कई एडवांस फीचर्स दिए गए है।

140 मिमी टेलिस्कोपिक

बाइक के फ्रंट में 140 मिमी टेलीस्कोपिक फोकर्स और 120 mm ट्रैवेल के साथ पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।

13 लीटर फ्यूल टैंक

Speed t4 में 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसका वज़न 180 किलोग्राम है। साथ ही इसकी सीट की ऊंचाई 808 मिमी है।

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

अगला: महेन्द्रे सिंह धोनी की पॉपुलर बाइक्स

Find out More