signs of kidney failure

किडनी ख़राब होने के संकेत

signs of kidney failure

Created By - Monika

UltranewsTv | Updated : 17 February, 2025

पैरों और चेहरे पर सूजन

पैरों और चेहरे पर सूजन

जब किडनी शरीर में मौजूद एक्स्ट्रा पानी को बाहर नहीं निकाल पाता है, तो यह शरीर में जमा हो जाता है, जिससे पैरों में सूजन और आंखों के आसपास सूजन हो जाती है।

यूरिन में झाग आना

यूरिन में झाग आना

यूरिन में हल्का झाग आना सामान्य है, लेकिन अगर यह सामान्य से ज्यादा और लगातार हो रहा है, तो इसका मतलब प्रोटीन लीक होना हो सकता है, जो किडनी डैमेज का संकेत है।

यूरिन का डार्क कलर होना

यूरिन का डार्क कलर होना

गहरे, भूरे रंग का यूरिन भी खतरे का संकेत हो सकता है।इसका मतलब है कि किडनी से जुड़ी कोई गंभीर समस्या हैं या फिर यह यूरिन में खून होने का संकेत देता है।

रात में बार-बार पेशाब आना

आमतौर पर बार-बार पेशाब आना डायबिटीज का संकेत माना जाता है। इसके अलावा रात में कभी-कभार पेशाब आना भी सामान्य है, लेकिन अगर यह बार-बार होने लगे, तो यह किडनी की खराब होने का शुरुआती संकेत हो सकता है।

लगातार उल्टी आना

किडनी फेलियर के कारण खून में टॉक्सिन्स का लेवल बढ़ सकता है, जिसकी वजह से कई दिनों तक बिना वजह उल्टी भी हो सकती है।

लगातार खुजली होना

गंभीर, लगातार खुजली जिस पर इलाज का भी कोई असर नहीं होता, अक्सर किडनी फेलियर के कारण शरीर में जमा हुआ टॉक्सिन्स से जुड़ा होता है।

यूरिन में खून आना

यह किसी भी हालात में सामान्य नहीं है और इसकी तुरंत जांच करानी चाहिए, क्योंकि यह इन्फेक्शन, किडनी स्टोन या यहां तक ​​कि किडनी डिजीज का संकेत भी दे सकता है।

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

अगला: हेल्दी लिवर के लिए फायदेमंद

Find out More