UltranewsTv | Updated : 02 September, 2024
साउथ अफ्रीका अपने ही एक आइलैंड को पूरी तरह से बम से उड़ाना चाह रहा है, ताकि चूहों का नामोनिशान उस आइलैंड से खत्म हो जाए।
साउथ अफ्रीका ने ये निर्णय लेते हुए बताया कि आइलैंड पर मौजूद अल्बाट्रॉस और अन्य समुद्री पक्षियों को चूहे जिंदा खा रहे है। इसलिए उन्हें मारने के लिए बमबारी की जा रही है।
साउथ अफ्रीका देश के मैरियन केप टाउन में की जा रही है बमबारी, क्योकि यहां पर चूहों ने पक्षियों को और उनके अंडे खाना शुरू कर दिया है।
इस प्रोजेक्ट के लिए हेलीकॉप्टर्स की मदद से पूरे आइलैंड पर 600 टन चूहामार रसायन युक्त छर्रों को फैलाया जाएगा और फिर इन्हें बम से उड़ाने की तैयारी की जाएगी।
इस प्रोजेक्ट के लिए 29 मिलियन डॉलर की जरूरत है, लेकिन लगभग एक चौथाई हिस्सा यानी 243 करोड़ अभी तक जमा हो चुका है।
चूहों पर ये जानलेवा हमला 2027 की सर्दियों में किया जाएगा, क्योंकि उस समय ही चूहे सबसे ज्यादा भूखे होते हैं और गर्मियों में प्रजनन करने वाले पक्षी काफी हद तक अनुपस्थित रहते हैं।
पढ़ने के लिए धन्यवाद!