प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के द्वारका में भारत के सबसे लंबे केबल पुल का उद्घाटन किया है।
UltranewsTv | Updated : 26 February, 2024
पहिले इस पुल को ओखा-बेट द्वारका सिग्नेचर ब्रिज के नाम से भी जाना गया। चूंकि इसे तीर्थयात्रियों को ओखा से बेट द्वारका तक पहुंचने के लिए किया गया है अतः इसका नाम सुदर्शन सेतु रखा गया।
सुदर्शन सेतु के निर्माण से पहले तीर्थयात्रियों को बेट द्वारका तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता था। उन्हें नाव पर निर्भर रहना पड़ता था। खराब मौसम की स्थिति में काफी लम्बा इंतजार करना पड़ता था।
फुटपाथ के ऊपरी हिस्से पर सौर ऊर्जा पैनल भी लगाए गए हैं, जिससे एक मेगावाट बिजली पैदा होगी।
सुदर्शन सेतु एक अद्वितीय डिजाइन से बना हुआ है, जिसमें भगवद गीता के श्लोकों और दोनों तरफ भगवान कृष्ण की तस्वीरों से सजा हुआ एक फुटपाथ है।
श्री हनुमान के पुत्र मकरध्वज मंदिर के मंदिर में भी भक्त अब आसानी से पहुँच सकते हैं। यह मंदिर बेट द्वारका के अंदर 2.5KM दूर स्थित है।
पढ़ने के लिए धन्यवाद!