वजन कम करने के सबसे आसान तरीके

Easiest Ways to Lose Weight

क्या खाएं? क्या न खाएं जिससे वजन कम हो, स्लिम-ट्रिम दिखें, मोटापे से कैसे बचें

UltranewsTv | Updated : 27 August, 2024

पानी खूब पियें

दिनभर में 3.5 से 4 लीटर पानी अवश्य पियें। वजन घटाने के लिए सबसे जरूरी है अपने शरीर में पानी की उचित मात्रा बनाये रखें।

भोजन में प्रोटीन का सेवन बढ़ाएं

हाई प्रोटीन आहार से पेट भरा होने का एहसास देर तक बना रहता है तथा शरीर को भरपूर ऊर्जा भी मिलती है।

चलते रहने (वॉक) की आदर बनाये रखें

पैदल चलने से आंतरिक अंगों की मालिश होती है और मेटाबॉलिज्म बढ़ाने में मदद मिलती है। प्रत्येक भोजन के बाद 1000 कदम अवश्य चलें।

खाने में फाइबर का मात्रा बढ़ाएं

अपने आहार में मैदा को हटाकर फाइबर युक्त खाद्य को शामिल करें। फाइबर न केवल कोलेस्ट्रॉल को कम करता है, बल्कि आपकी आंत को साफ रखता है।

खाने में तेल एवं चिकनाई को अवॉइड करें

तला भुना, मसालेदार खाने से बचें। आप कितना तेल खा रहे हैं, इसपर अपनी पैनी नजर रखें।

खाने को धीरे धीरे चबाएं

खाना पेट तक तभी पहुंचे जब पूरी तरह से चबा लिया जाए। अधिक देर चबाकर खाने से अधिक आनंद के साथ-साथ खाना खाने की तृप्ति भी मिलती है।

खाने की टाइमिंग को अनुशासित करें

अपना वजन कम करना चाहते हैं और समग्र स्वास्थ्य में सुधार करना चाहते हैं वे इस नियम का पालन करेंगे तो उन्हें अच्छे परिणाम मिल सकते हैं।

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

अगला: Top 10 कुत्तों की नस्लें जिन्हें आप बना सकते हैं अपने परिवार का हिस्सा

Find out More