साँप के काटने पर क्या करें ?

What to do if Snake Bites?

और क्या न करे? सारी जानकारियां यहाँ देखें

UltranewsTv | Updated : 02 March, 2024

घबरायें नहीं

साँप के काटने पर न घबरायें, न शारीरिक गतिविधि करें, न ही शराब, कॉफी आदि नशा वाली कोई भी वस्तु सेवन करें ।

हृदय गति बढ़ने से रोकें

कोई ऐसा काम ना करें जिससे हृदय गति न बढ़े क्योंकि हृदय गति बढ़ने से जहर जल्दी फैलेगा।

निकटतम अस्पताल पहुँचे

तुरन्त किसी की मदद से निकटतम शासकीय अस्पताल पहुँचे ताकि तुरन्त एंटी वेनम इंजेक्शन लगकर जान बच सके।

क्या और न करें ?

मुँह से जहर चूसना, साँप द्वारा काटे गये स्थान को काटकर उस जगह से खून निकालना जैसी गतिविधियों से बचें।

झाड़-फूँक, तंत्र-मंत्र से बचें

झाड़-फूँक, तंत्र-मंत्र, नीम-हकीम के चक्कर में जान जा सकती है इसलिये इनके चक्कर में समय न गवायें।

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

अगला: उत्तर प्रदेश के 5 नव निर्मित एयरपोर्ट

Find out More