और क्या न करे? सारी जानकारियां यहाँ देखें
UltranewsTv | Updated : 02 March, 2024
साँप के काटने पर न घबरायें, न शारीरिक गतिविधि करें, न ही शराब, कॉफी आदि नशा वाली कोई भी वस्तु सेवन करें ।
कोई ऐसा काम ना करें जिससे हृदय गति न बढ़े क्योंकि हृदय गति बढ़ने से जहर जल्दी फैलेगा।
तुरन्त किसी की मदद से निकटतम शासकीय अस्पताल पहुँचे ताकि तुरन्त एंटी वेनम इंजेक्शन लगकर जान बच सके।
मुँह से जहर चूसना, साँप द्वारा काटे गये स्थान को काटकर उस जगह से खून निकालना जैसी गतिविधियों से बचें।
झाड़-फूँक, तंत्र-मंत्र, नीम-हकीम के चक्कर में जान जा सकती है इसलिये इनके चक्कर में समय न गवायें।
पढ़ने के लिए धन्यवाद!