UltranewsTv | Updated : 16 December, 2024
ज़ाकिर हुसैन जो भारत के सबसे प्रसिद्ध तबला वादक के रूप में जाने जाते थे,उनका 15 दिसंबर 2024 को निधन हो गया है। ज़ाकिर हुसैन को दिल की समस्या थी, उनका इलाज अमेरिका के सैन फ्रांसिको के एक अस्पताल में चल रहा था।
ज़ाकिर हुसैन की पहली एलबम 1973 में आयी। उनकी पहली एल्बम का नाम लिविंग इन द मैटेरियल वर्ल्ड था। इस एल्बम के बाद ज़ाकिर ने ठान लिया था कि अपना यह टैलेंट वो पूरी दुनिया में भर देंगे।
ज़ाकिर के परिवार में उनकी पत्नी, जिनका नाम एंटोनिया मीनेकोला, उनकी बेटियां अनीसा कुरैशी (उनके पति टेलर फिलिप्स और उनकी बेटी जारा) और इसाबेला कुरैशी, उनके भाई तौक कुरैशी और फजल कुरैशी व उनकी बहन खुर्शीद औलिया हैं।
ज़ाकिर हुसैन को दिल की समस्या होने के कारण वह अमेरिका के सैन फ्रांसिको अस्पताल में एडमिट थे। तबियत ज़्यादा ख़राब होने की वजह से उन्हें ICU में भर्ती कराया गया था। 73 वर्ष के ज़ाकिर ने दुनिया को अलविदा कहा।
उस्ताद ज़ाकिर हुसैन कि मौत की खबर ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया तो, वहीं इंडस्ट्री के लोगो में भी शोक की लहर बानी हुई है। सभी सेलिब्रिटीज पोस्ट कर के अपना दुःख व्यर्थ कर रहे है।
करीना कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की, जिसमे उस्ताद ज़ाकिर खाना करीना कपूर के पिता रणधीर कपूर से हाथ मिला रहे है और काफी खुश नज़र आ रहे है। करीना ने स्टोरी शेयर करते हुए लिखा ‘MAESTRO FOREVER’
ज़ाकिर हुसैन को 1988 में पद्म श्री का पुरस्कार मिला था। 1992 - 2009 संगीत का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार ज़ाकिर हुसैन को ग्रैमी अवार्ड भी मिला है।
पढ़ने के लिए धन्यवाद!