जल संकट से जूझ रहा कतर नवंबर में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी को तैयार है। पीने के
पानी की किल्लत के बावजूद ये देश फुटबॉल मैदान पर रोजाना 10 हजार लीटर पानी बहाएगा। कुल 27
दिन के आयोजन में लाखों लीटर पानी का इस्तेमाल बड़ी चुनौती होगा।
कतर में समुद्र के खारे पानी को संयंत्रों के जरिए साफ कर पीने योग्य बनाया जाता है। अनुमान है कि
इन संयंत्रों की संख्या अगले पांच वर्षों में 37 फीसदी बढ़ेगी। पानी की कमी के बावजूद संयुक्त अरब
अमीरात में प्रति व्यक्ति खपत दुनिया में सबसे ज्यादा है।
27 दिन चलेंगे मुकाबले फीफा वर्ल्ड कप 2022 टूर्नामेंट के मुकाबले 21 नवंबर से 18 दिसंबर से बीच
खेले जाने हैं। पांच शहरों में 32 टीमों के बीच मुकाबले होंगे। 28 लाख की आबादी वाले कतर में फुटबॉल
वर्ल्ड कप के लिए 12 लाख से ज्यादा विदेशी पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद है।
40 फुटबॉल मैदान रिजर्व कतर ने आपात स्थिति में करीब 40 मैदान जिनका आकार 4.25 लाख वर्ग
मीटर है, उसे रिजर्व रखा है। यहां खर्च होने वाले पानी को जोड़ा जाए तो खर्च और ज्यादा होगा।
ऐसे समझें अहमियत
● पानी के महत्व का अंदाजा इससे लगता है कि खाड़ी देशों में पानी महंगा और पेट्रोल-डीजल सस्ते हैं
● सऊदी अरब, यूएई, बहरीन,कुवैत में समुद्र के पानी को वाष्पीकृत कर पीने योग्य बनाया जाता है
● इन सभी देशों में पानी की कुल खपत वैश्विक औसत से 50 फीसदी अधिक है