दुनिया के कई देश भीषण गर्मी से सूखे की चपेट में है. अमेरिका ने चीन और यूरोपियन देश सूखे की गिरफ्त में
बंद चुके हैं. यह नदियां बजरी और मिट्टी के गाद में बदलने लगे हैं. जलाशयों झीलों और नेहरू के सूखने से वह
धूल के गुब्बार की वजह बन ने लगे हैं.
यूरोपीय संघ की रिपोर्ट के अनुसार 47% यूरोप सूखने की चपेट में है तो वहीं 17 परसेंट क्षेत्र ऐसे हैं जहां सूखे से
हालत बिगड़ते जा रहे हैं. तो आइए जानते हैं कि दुनिया की कौन सी नदियां सूख गई है जिसमें जल की जगह
ज्यादा रेत दिखाई दे रहा है. डेन्यूब नदी मध्य यूरोप में करीब 2900 किलोमीटर का सफर करते हुए काले सागर में
पहुंचती है.
बहाव के रास्ते में कई स्थानों पर इस के सूखने और कई स्थानों पर जल स्तर कम होने के कारण जल मार्ग
प्रभावित होने लगा है. मालूम हो कि यूरोप की नदियां और नेहरे यातायात मार्ग की बदौलत अर्थव्यवस्था को 8000
करोड डॉलर का लाभ पहुंचाती है. वही बात करें टाइबर नदी की तो टाइबर नदी इटली के प्रमुख नदी में भी पानी
का जलस्तर तेजी से कम हो चुका है. इटली बीते 70 वर्षों की तुलना में भयंकर सूखे की चपेट में आया हुआ है
इटली की 406 किलोमीटर तक बहने वाली तीसरी सबसे लंबी नदी में पानी का संकट गहरा गया है.
नदी सूखने के कारण बड़ी संख्या में मछलियां भी मारी जा चुकी है नदी के किनारे दलदल में बदलने लगे हैं.
अमेरिका के डेनवर और लॉस एंजिलिस के चार करोड़ लोगों को पानी पहुंचाने का मुख्य स्रोत है. पिछले साल पी के
दौरान इस नदी में क्षमता का 40 फ़ीसदी पानी था. इस साल सूखे के कारण यह सिमट कर रह गई है.