भारत में नया वायरस ने अपने पैर पसारे, क्या है टोमेटो फ्लू क्या है इसके लक्षण और बचाव आइए जानते हैं इसकी पूरी जानकारी

भारत में कोरोनावायरस और मंकीपॉक्स ने रुकने का नाम नहीं लिया तो वहीं दूसरी तरफ एक और नए वायरस ने
भारत की चिंता बढ़ा दी है. भारत में टोमेटो फीवर या टोमेटो फ्लू नाम के एक नए वायरस में भारत में दस्तक दे
दी है. दरअसल केरल में पिछले हफ्ते से करीब 80 टोमेटो फीवर नामक नए वायरस की पुष्टि की गई है. यह एक
रेयर वायरस है जिससे लोगों के हाथों में लाल रंग के फलोले हो जाते हैं. इस वायरस की पुष्टि अधिकतर छोटे
बच्चों में नजर आ रही है. आइए जानते हैं आगे की जानकारी में कि टोमेटो फीवर क्या है? इसके क्या लक्षण है?
और क्या उपाय हैं?

क्या है टोमेटो फ्लू?
टमाटो फ्लोर एक तरह का वायरल फीवर है. जो 5 साल से कम उम्र के बच्चों को बुरी तरह से प्रभावित कर रहा
है. इस वायरल इंफेक्शन का नाम टमैटो क्यों इसलिए रखा गया है क्योंकि 5 साल से छोटे उम्र के बच्चों के शरीर
पर टमाटर जैसे लाल रंग के दाने नजर आ रहे हैं. इसी वजह से इस वायरस का नाम टोमेटो फ्लू रखा है. इस
वायरस के संक्रमित होने वाले बच्चों में स्किन जलन और खुजली की परेशानियां भी नजर आ रही है. साथ ही
बच्चों को काफी तेज बुखार भी रहता है. टमाटो फ्लू से पीड़ित बच्चों को डिहाइड्रेशन की समस्याओं के साथ जोड़ों
में भी गंभीर रूप से दर्द रहता है.

टोमेटो फ्लू के मुख्य लक्षण
शरीर पर लाल रंग के दाने
तेज बुखार
जोड़ों में दर्द
शरीर में गंभीर रूप से दर्द
जोड़ों में सूजन
डिहाइड्रेशन की समस्या
स्किन जलन और खुजली
उल्टी और दस्त
सर्दी, खांसी और नाक बंद होना
मुंह सूजना