राजनाथ सिंह पहुंचे अमेरिका – Rajnath Singh reached America

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= राजनाथ सिंह पहुंचे अमेरिका - Rajnath Singh reached America

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को चार दिवसीय यात्रा पर वाशिंगटन पहुंचे। यात्रा के दौरान राजनाथ सिंह अमेरिकी रक्षा मंत्री लायड आस्टिन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। वह अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन से भी मुलाकात करेंगे। यह यात्रा भारत- अमेरिका संबंधों को और मजबूती देगी।

रक्षा मंत्री मौजूदा और भविष्य के रक्षा सहयोग पर अमेरिकी रक्षा उद्योग से जुड़े लोगों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की भी अध्यक्षता करेंगे। उनका भारतवंशियों के साथ बातचीत का भी कार्यक्रम है। भारत और अमेरिका ने नवंबर 2023 में पांचवें वार्षिक भारत-अमेरिका टू प्लस टू मंत्रिस्तरीय संवाद के बाद द्विपक्षीय रक्षा पहल पर प्रगति की सराहना की है। वाशिंगटन ने भारत के सैन्य आधुनिकीकरण, रक्षा औद्योगिक सहयोग के लिए रोडमैप को आगे बढ़ाने, अरब सागर और निकटवर्ती जलमागों में कानून के शासन के लिए भारत के समर्थन की प्रतिबद्धता जताई है।

इस साल जून में सलिवन ने भारत का दौरा किया था। नई दिल्ली और वाशिंगटन के बीच कई रणनीतिक, क्षेत्रीय और द्विपक्षीय मुद्दे पर नियमित चचां और उच्च स्तरीय यात्राएं हुई हैं, जिनमें क्रिटिकल एंड इमर्जिंग टेक्नोलाजीज पहल (आइसीईटी) भी शामिल है। दोनों देशों ने स्वीकार किया है कि जनवरी 2023 में पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा लांच आइसीईटी दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने में निर्णायक भूमिका निभाएगा।

रक्षा मंत्री ने कहा, “मैं यहां काम कर रहे भारतीय सदस्यों से कहना चाहूंगा कि वे पूरी ईमानदारी से काम करें। आपको भारत के प्रति समर्पित होना चाहिए, लेकिन चूंकि आप यहां काम कर रहे हैं, इसलिए अमेरिका के प्रति आपके समर्पण पर भी सवाल नहीं उठाया जाना चाहिए। तभी भारतीयों की धारणा अच्छी होगी।” उन्होंने कहा, “छल-कपट हमारे चरित्र में नहीं है। हम धोखा खा सकते हैं, लेकिन हम दूसरों को धोखा नहीं दे सकते। यही संदेश दुनिया को जाना चाहिए।”

विश्व को एक परिवार मानता है भारत: राजनाथ सिंह 

उन्होंने कहा, “छल-कपट हमारे चरित्र में नहीं है। हम धोखा खा सकते हैं, लेकिन हम दूसरों को धोखा नहीं दे सकते। यही संदेश दुनिया को जाना चाहिए।”

रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि भारत ने विश्व को ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ का संदेश दिया है तथा विश्व में सभी जातियों और धर्मों के लोगों को एक परिवार मानता है।

राजनाथ सिंह ने कहा,”हम वो देश हैं, जिसने पूरी दुनिया को ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ का संदेश दिया है। हमारे देश में रहने वाले लोग सिर्फ हमारे परिवार के सदस्य नहीं हैं, बल्कि दुनिया के सभी लोग, चाहे उनकी जाति, धर्म या समुदाय कुछ भी हो, एक ही परिवार के सदस्य हैं। ‘पूरा विश्व एक परिवार है।”

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।

UltranewsTv देशहित

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें | देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले जानने के लिए UltranewsTv वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
भारत के उप-राष्ट्रपति – Vice Presidents of India

भारत के उपराष्ट्रपति – Vice Presidents of India

pCWsAAAAASUVORK5CYII= परमवीर चक्र : मातृभूमि के लिए सर्वोच्च समर्पण

परमवीर चक्र : मातृभूमि के लिए सर्वोच्च समर्पण

pCWsAAAAASUVORK5CYII= भारत रत्न : भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

भारत रत्न : भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
चैनल बनाते ही यूट्यूब पर छाए रोनाल्डो - Ronaldo became famous on YouTube as soon as he created the channel

चैनल बनाते ही यूट्यूब पर छाए रोनाल्डो – Ronaldo became famous on YouTube as soon as he created the channel

Next Post
नील आर्मस्ट्रांग - Neil Armstrong

नील आर्मस्ट्रांग – Neil Armstrong

Related Posts
Total
0
Share