भारत के उपराष्ट्रपति – Vice Presidents of India

भारत के उप-राष्ट्रपति – Vice Presidents of India
भारत के उप-राष्ट्रपति – Vice Presidents of India

भारत के उप-राष्ट्रपति (Bharat ke up rashtrapati) का पद राष्ट्रपति के बाद दूसरा सबसे बड़ा संवैधानिक पद है। उप राष्ट्रपति राज्यसभा का पदेन सभापति भी होता है, जिसका मतलब यह है कि जो भी व्यक्ति उप राष्ट्रपति होगा वह स्वतः ही राज्यसभा का अध्यक्ष (या चेयरमैन) भी होगा।भारत के वर्तमान उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ हैं। उनका कार्यकाल 11 अगस्त, 2022 से शुरू हुआ था।

विषय सूची – Table of Contents
  1. भारत के उप-राष्ट्रपतियों की सूची – List of Vice Presidents of India
    1. 1. सर्वपल्ली राधाकृष्णन – S. Radhakrishnan
    2. 2. डॉक्टर जाकिर हुसैन – Dr. Zakir Hussain
    3. 3. वी. वी. गिरी – V.V. Giri
    4. 4. गोपाल स्वरूप पाठक – Gopal Swarup Pathak
    5. 5. बीडी जत्ती – B. D. Jatti
    6. 6. मोहम्मद हिदायतुल्लाह – Mohammad Hidayatullah
    7. 7. आर वेंकटरमन – R. Venkataraman
    8. 8. शंकर दयाल शर्मा – Shankar Dayal Sharma
    9. 9. केआर नारायणन – K. R. Narayanan
    10. 10. कृष्णकांत – Krishan Kant
    11. 11. भैरों सिंह शेखावत – Bhairon Singh Shekhawat
    12. 12. मोहम्मद हामिद अंसारी – Mohammad Hamid Ansari
    13. 13. वेंकैया नायडू – Venkaiah Naidu
    14. 14. जगदीप धनखड़ – Jagdeep Dhankhar
  2. भारत के उपराष्ट्रपतियों से जुड़े तथ्य – Facts Related to Vice Presidents of India
    1. भारत के उप-राष्ट्रपति और उनके कार्यकाल – Vice President of India And His Tenure
    2. भारत के उप-राष्टपतियों से जुड़े कुछ FAQs – FAQs Related to Vice Presidents of India
    3. भारत के उप-राष्ट्रपति कौन हैं?
    4. भारत के उपराष्ट्रपति का कार्यकाल कितना होता है?
    5. भारत के पहले उप-राष्ट्रपति कौन थे?
    6. भारत में अब तक कितने उपराष्ट्रपति बन चुके हैं?
  3. Download Image List of Vice Presidents of India
  4. भारत के उपराष्ट्रपति से सम्बंधित न्यूज़ – News Related to Vice President of India
  5. UltranewsTv देशहित

भारतीय संविधान के अनुछेद 63 में यह कहा गया है – “भारत का एक उपराष्ट्रपति होगा।”

भारत का एक उपराष्ट्रपति होगा।

अनुच्छेद 63

भारत के उप-राष्ट्रपतियों की सूची – List of Vice Presidents of India

भारत के उपराष्ट्रपति – Vice President of India कार्यालय की अवधि – Tenure
जगदीप धनखड़ – Jagdeep Dhankhar 11 अगस्त 2022 – अवलंबी
वेंकैया नायडू – Venkaiah Naidu 11 अगस्त 2017 – 11 अगस्त 2022
मोहम्मद हामिद अंसारी – Mohammad Hamid Ansari 11 अगस्त 2007 – 11 अगस्त 2012
11 अगस्त 2012 – 11 अगस्त 2017
भैरों सिंह शेखावत – Bhairon Singh Shekhawat 19 अगस्त 2002 – 21 जुलाई 2007
कृष्णकांत – Krishan Kant 21 अगस्त 1997 – 27 जुलाई 2002
केआर नारायणन – K. R. Narayanan 21 अगस्त 1992 – 24 जुलाई 1997
शंकर दयाल शर्मा – Shankar Dayal Sharma 3 सितंबर 1987 – 24 जुलाई 1992
आर वेंकटरमन – R. Venkataraman 31 अगस्त 1984 – 24 जुलाई 1987
मोहम्मद हिदायतुल्लाह – Mohammad Hidayatullah 31 अगस्त 1979 – 30 अगस्त 1984
बीडी जत्ती – B. D. Jatti 31 अगस्त 1974 – 30 अगस्त 1979
गोपाल स्वरूप पाठक – Gopal Swarup Pathak 31 अगस्त 1969 – 30 अगस्त 1974
वीवी गिरि – V. V. Giri 13 मई 1967 – 3 मई 1969
जाकिर हुसैन – Zakir Hussain 13 मई 1962 – 12 मई 1967
सर्वपल्ली राधाकृष्णन – S. Radhakrishnan 13 मई 1952 – 12 मई 1957
13 मई 1957 – 12 मई 1962
➤ संबंधित स्टोरी : परमवीर चक्र | भारत के उप-प्रधानमंत्री | भारत रत्न | भारत के राष्ट्रपति | भारत के प्रधानमंत्री

1. सर्वपल्ली राधाकृष्णन – S. Radhakrishnan

देश के प्रथम उपराष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (1888-1975) एक भारतीय दार्शनिक, राजनेता और शिक्षक थे जिन्होंने भारत के बौद्धिक और शैक्षिक परिदृश्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। डॉ. राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर, 1888 को हुआ था। उनकी जयंती प्रत्येक वर्ष शिक्षक दिवस के रूप में मनाई जाती है, जो कि उनके शिक्षण के विरासत को प्रतिबिंबित करता है। भारत रत्न से सम्मानित डॉ. राधाकृष्णन भारत के दुसरे राष्ट्रपति भी थे।

2. डॉक्टर जाकिर हुसैन – Dr. Zakir Hussain

जाकिर हुसैन भारत के एक भूतपूर्व राजनेता थे। 1963 में उन्हें भारत के सर्वोच्च अवार्ड भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। वे भारत के दूसरे उप-राष्ट्रपति व तीसरे राष्ट्रपति थे। बतौर उपराष्ट्रपति उनका कार्यकाल 13 मई, 1962 – 13 मई, 1967 तक था।

3. वी. वी. गिरी – V.V. Giri

4. गोपाल स्वरूप पाठक – Gopal Swarup Pathak

5. बीडी जत्ती – B. D. Jatti

6. मोहम्मद हिदायतुल्लाह – Mohammad Hidayatullah

7. आर वेंकटरमन – R. Venkataraman

8. शंकर दयाल शर्मा – Shankar Dayal Sharma

9. केआर नारायणन – K. R. Narayanan

10. कृष्णकांत – Krishan Kant

कृष्ण कांत एक भारतीय राजनीतिज्ञ व स्वतंत्रता सेनानी थे। कृष्ण कांत भारत सन् 1997 से 2002 तक भारत के उपराष्ट्रपति थे। वे भारत के 10वें उपराष्ट्रपति थे। वह एकमात्र भारतीय उपराष्ट्रपति हुए जिनकी पद पर रहते हुए मृत्यु हो गई।

11. भैरों सिंह शेखावत – Bhairon Singh Shekhawat

12. मोहम्मद हामिद अंसारी – Mohammad Hamid Ansari

13. वेंकैया नायडू – Venkaiah Naidu

14. जगदीप धनखड़ – Jagdeep Dhankhar

भारत के वर्तमान उप राष्ट्रपति हैं जगदीप धनखड़। 18 मई, 1951 को जन्में धनखड़ सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता भी रह चुके हैं और वह राजस्थान उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन, जयपुर के पूर्व अध्यक्ष भी हैं। धनखड़ ने 11 अगस्त, 2022 को उपराष्ट्रपति व राज्यसभा के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया। इससे पूर्व जगदीप धनखड़ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल थे।

भारत के उपराष्ट्रपतियों से जुड़े तथ्य – Facts Related to Vice Presidents of India

  • भारत के वर्तमान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ हैं।
  • उपराष्ट्रपति जो राष्ट्रपति भी बने: सर्वपल्ली राधाकृष्णन, जाकिर हुसैन, वी.वी. गिरि, आर. वेंकटरमन, शंकर दयाल शर्मा और के.आर. नारायणन ये सभी 6 उप राष्ट्रपति आगे चलकर भारत के राष्ट्रपति भी बने।
  • दो कार्यकाल वाले उप राष्ट्रपति: सर्वपल्ली राधाकृष्णन एवं मोहम्मद हामिद अंसारी दो ऐसे उप राष्ट्रपति हुए, जिन्होंने दो बार(10 वर्ष) कार्यकाल संभाला।
  • कृष्णकांत के बाद कोई भी उपराष्ट्रपति, भारत के राष्ट्रपति नहीं बन सके।
  • डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के पहले उपराष्ट्रपति थे।

उपराष्ट्रपति चुने जाने के लिए एक व्यक्ति की ये योग्यताएं होनी चाहिए –

  • भारत का नागरिक हो। 
  • कम से कम 35 वर्ष की आयु हो।
  • किसी भी लाभ के पद पर न हो।

भारत के उप-राष्ट्रपति और उनके कार्यकाल – Vice President of India And His Tenure

भारत के उप-राष्टपतियों से जुड़े कुछ FAQs – FAQs Related to Vice Presidents of India

भारत के उप-राष्ट्रपति कौन हैं?

भारत के वर्तमान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ हैं, जो कि 11 अगस्त, 2022 से इस पद पर आसीन हैं।

भारत के उपराष्ट्रपति का कार्यकाल कितना होता है?

5 वर्ष।

भारत के पहले उप-राष्ट्रपति कौन थे?

डॉ. एस. राधाकृष्णन भारत के पहले उपराष्ट्रपति हैं।

भारत में अब तक कितने उपराष्ट्रपति बन चुके हैं?

अब तक भारत में 14 उप-राष्ट्रपति हो चुके हैं। अभी वर्तमान में भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ हैं, जो कि भारत के वर्तमान और 14वें उप-राष्ट्रपति हैं।

Download Image List of Vice Presidents of India

Download A4 Size Vice Presidents Poster | UP Rashtrapati Ke Photo | All Vice Presidents Pics

भारत के उपराष्ट्रपति से सम्बंधित न्यूज़ – News Related to Vice President of India

UltranewsTv देशहित

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें | देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले जानने के लिए UltranewsTv वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
bharat-ke-up-pradhanmantri

भारत के उप प्रधानमंत्री – Deputy Prime Ministers of India

Bharatiya Janata Party

भारतीय जनता पार्टी – BJP

pCWsAAAAASUVORK5CYII= भारत रत्न : भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

भारत रत्न : भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
महिलाओं के लिए कर लाभ निवेश योजना

महिलाओं के लिए कर लाभ निवेश योजना

Next Post
ज्योतिष के अनुसार जानें, कब होगी वर्षा?

ज्योतिष के अनुसार जानें, कब होगी वर्षा?

Related Posts
Total
0
Share