जन्मदिन विशेष: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी – Primeminister Narendra Modi

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= जन्मदिन विशेष: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी - Primeminister Narendra Modi

नरेन्द्र दामोदरदास मोदी स्वतंत्र भारत में जन्मे पहले ऐसे व्यक्ति हैं जो प्रधानमंत्री के पद पर आसीन हैं। साल 2014 से नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) वाराणसी लोकसभा से निर्वाचित सदस्य होने के साथ साथ भारत के 14वें प्रधानमंत्री नियुक्त हुए। इससे पहले नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यरत थे। 

नरेंद्र मोदी जीवनी – Narendra Modi Biography

नाम नरेंद्र दामोदरदास मोदी 
जन्म सितम्बर 17, 1950
जन्म स्थान वडनगर, गुजरात, भारत 
पिता दामोदरदास मोदी 
माता हीराबेन 
अल्मा मैटर परास्नातक (राजनीति विज्ञान) 
पेशा राजनीतिज्ञ 
पद मुख्यमंत्री (गुजरात), प्रधानमंत्री (भारत) 
संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 
पत्नी जसोदाबेन मोदी 

बचपन में ही आरएसएस में हुए शामिल –  Joined RSS in childhood itself

संघ के निष्ठावान प्रचारक के रूप में अपना जीवन संघ को समर्पित करने वाले नरेन्द्र मोदी जब विश्वविद्यालय के छात्र थे तभी से वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा में नियमित जाने लगे थे। उन्होंने शुरुआती जीवन से ही राजनीतिक सक्रियता दिखलायी और भारतीय जनता पार्टी का जनाधार मजबूत करने में प्रमुख भूमिका निभायी। एक वयस्क के रूप में मोदी की पहली ज्ञात राजनीतिक गतिविधि 1971 में थी जब वे अटल बिहारी वाजपेयी की अगुवाई में दिल्ली में भारतीय जनसंघ के सत्याग्रह में शामिल हुए, ताकि राजनीतिक युद्ध के मैदान में प्रवेश किया जा सके। 

गुजरात की तत्कालीन राजनीति में प्रवेश – Entry into contemporary politics of Gujarat

नरेंद्र मोदी की मेहनत का ही असर था कि भाजपा ने गुजरात में अपनी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में सफलता हासिल की। अप्रैल 1990 में केन्द्र में मिली जुली सरकारों का दौर शुरू हुआ, तभी गुजरात में 1995 के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने अपने बलबूते दो तिहाई बहुमत प्राप्त कर सरकार बना ली। उस समय दो राष्ट्रीय स्तर की घटनायें देश की राजनीति को प्रभावित कर रहीं थीं। एक और जहाँ मोदी के बहुत ही पसंदीदा नेता लालकृष्ण आडवाणी की सोमनाथ से अयोध्या तक की रथ यात्रा में मोदी उनका सहयोग कर रहे थे वहीं दूसरी और मुरली मनोहर जोशी की कन्याकुमारी से कश्मीर तक एकता यात्रा का संचालन भी नरेंद्र मोदी की देखरेख में हो रहा था।

गुजरात में शंकरसिंह वाघेला के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद केशुभाई पटेल को गुजरात राज्य की कमान सौंपी गयी तथा नरेन्द्र मोदी को दिल्ली बुला कर भाजपा में संगठन की दृष्टि से केन्द्रीय मन्त्री का दायित्व सौंपा गया। 1998 में उन्हें पदोन्नत करके राष्ट्रीय महामन्त्री (संगठन) का उत्तरदायित्व दिया गया। इस पद पर वह अक्टूबर 2001 तक काम करते रहे। भारतीय जनता पार्टी ने अक्टूबर 2001 में केशुभाई पटेल को हटाकर गुजरात के मुख्यमन्त्री पद की कमान नरेन्द्र मोदी को सौंप दी। 

मोदी 3.0 – Modi 3.0

गोवा में भाजपा कार्यसमिति द्वारा नरेन्द्र मोदी को 2014 के लोक सभा चुनाव अभियान की कमान सौंपी गयी थी। 13 सितम्बर 2013 को हुई संसदीय बोर्ड की बैठक में आगामी लोकसभा चुनावों के लिये प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया गया। मोदी ने प्रधानमन्त्री पद का उम्मीदवार घोषित होने के बाद चुनाव अभियान की कमान राजनाथ सिंह को सौंप दी। एक सांसद प्रत्याशी के रूप में उन्होंने देश की दो लोकसभा सीटों वाराणसी तथा वडोदरा से चुनाव लड़ा और दोनों निर्वाचन क्षेत्रों से भारी मतों से विजयी हुए। अपना 5 साल का पहला कार्यकाल सफलतापूर्वक समाप्त किया।

2019 के लोकसभा चुनावों में भी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में सफल रही। जिसका श्रेय संपूर्ण रूप से नरेंद्र मोदी की कार्यशैली एवं उनके उभरते वैश्विक नेता के रूप में स्थापित व्यक्तित्व को देना ही उचित होगा। 

2024 के लोकसभा चुनावों में अपने प्रदर्शन को दोहराते हुए भाजपा पूर्ण बहुमत तो नहीं प्राप्त कर सकी लेकिन नरेंद्र मोदी गठबंधन सरकार के नेतृत्व में तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री नियुक्त होने के साथ एक नई उपलब्धि अपने नाम की। 

भारत के सभी प्रधानमंत्रियों की सूची – List of Prime Ministers of India

प्रधानमंत्रियों के नाम – Prime Minister’s Names कार्यकाल – Term of Office
जवाहर लाल नेहरू – Jawahar Lal Nehru 15 Aug 1947 – 27 May 1964 (16Y, 286D)
गुलज़ारीलाल नंदा – Gulzarilal Nanda 27 May 1964 – 9 Jun (13D)
11 Jan 1966 – 24 Jan 1966 (13D)
लाल बहादुर शास्त्री – Lal Bahadur Shastri 9 Jun 1964 – 11 Jan 1966 (1Y, 216D)
इंदिरा गांधी – Indira Gandhi 24 Jan 1966 – 24 Mar 1977 (11Y, 59D)
14 Jan 1980 – 31 Oct 1984 (4Y, 291D)
मोरारजी देसाई – Morarji Desai 24 Mar 1977 – 28 Jul 1979 (2Y, 126D)
चरण सिंह – Charan Singh 28 Jul 1979 – 14 Jan 1980 (170D)
राजीव गांधी – Rajiv Gandhi 31 Oct 1984 – 2 Dec 1989 (5Y, 32D)
वी पी सिंह – V. P. Singh 2 Dec 1989 – 10 Nov 1990 (343D)
चंद्र शेखर – Chandra Shekhar 10 Nov 1990 – 21 Jun 1991 (223D)
पी वी नरसिम्हा राव – P. V. Narasimha Rao 21 Jun 1991 – 16 May 1996 (4Y, 330D)
अटल बिहारी वाजपेयी – Atal Bihari Vajpayee 16 May 1996 – 1 Jun 1996 (16D)
19 Mar 1998 – 22 May 2004 (6Y, 64D)
एच डी देव गौड़ा – H. D. Deve Gowda 1 Jun 1996 – 21 April 1997 (324D)
इंदर कुमार गुजराल – Inder Kumar Gujral 21 April 1997 – 19 Mar 1998 (332D)
मनमोहन सिंह – Manmohan Singh 22 May 2004 – 26 May 2014 (10Y, 4D)
नरेंद्र मोदी – Narendra Modi 26 May 2014Present
*Y – Years | *D – Days
➤ संबंधित स्टोरी : परमवीर चक्र | भारत के उप-प्रधानमंत्री | भारत रत्न | भारत के राष्ट्रपति

व्यक्तित्व से सम्बंधित यह लेख अगर आपको अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना न भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।

AAFocd1NAAAAAElFTkSuQmCC नेल्सन मंडेला - Nelson Mandela

नेल्सन मंडेला – Nelson Mandela

AAFocd1NAAAAAElFTkSuQmCC यशपाल - Yashpal

यशपाल – Yashpal

pCWsAAAAASUVORK5CYII= डॉ राजेंद्र प्रसाद - Dr. Rajendra Prasad

डॉ राजेंद्र प्रसाद – Dr. Rajendra Prasad

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
चीतों का बढ़ता कुनबा - Growing clan of cheetahs 

चीतों का बढ़ता कुनबा – Growing clan of cheetahs 

Next Post
आतिशी होंगी दिल्ली की मुख्यमंत्री - Atishi will be the Chief Minister of Delhi 

आतिशी होंगी दिल्ली की मुख्यमंत्री – Atishi will be the Chief Minister of Delhi 

Related Posts
Total
0
Share