5G स्पेक्ट्रम के नीलामी के बाद यूजेस के अंदर एक अलग ही तरह का एक्साइटमेंट छाया हुआ है. दरअसल बात यह
है कि 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी के बाद 5G रोल आउट होने का यूजर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जिओ और
एयरटेल दोनों ही अपने 5G सर्विस की जल्दी शुरुआत कर सकते हैं. हालांकि अभी इस सर्विस को स्टार्ट करने का
डेटलाइन जारी नहीं किया गया है. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इस महीने के लास्ट तक एयरटेल अपनी
5जी सर्विस की शुरूआत कर सकता है. साथ ही, जिओ से भी यही आशा जताई जा रही है कि वह भी इस महीने
तक साहिब जी सर्विस की शुरूआत कर सकता है.
29 अगस्त यानी सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) की एनुअल जनरल मीटिंग AGI होने वाली है. हर
साल इस बैठक में रिलायंस इंडस्ट्री के गडरिया कई बड़े और अहम ऐलान किए जाते हैं. उसी तरह इस साल भी
आशंका जताई जा रही है कि रिलायंस कुछ बड़े फैसलों का ऐलान कर सकती है. जिसमें से एक मुद्दा 5G सर्विस
का. अभी तक कंपनी ने 5जी सर्विस प्लान की ना तो डेट शेयर की है और ना ही इस से जुड़ी कोई जानकारी.
आशा जताई जा रही है कि 29 अगस्त को होने वाली मीटिंग में कंपनी जिओ 5G प्लान को लेकर कई बड़े ऐलान
कर सकती है. साथ ही 5G जिओ फोन को लेकर भी कुछ अहम बातों का ऐलान हो सकता है.
5G स्पेक्ट्रम नीलामी में जिओ की कंपनी ने सबसे ज्यादा बोली लगाई थी. तकरीबन 1000 शहरों में 5G लॉन्चिंग
की प्लानिंग पूरी कर ली है. पहले दौर मे कंपनी सिर्फ 9 शहरों में 5G को लॉन्च करेगी. टेलीकॉम ऑपरेटर ने 5G
स्पेक्ट्रम नीलामी में तकरीबन 80,000 करोड रुपए खर्च किए थे.
इस मीटिंग में 5G जिओ प्लान के साथ जिओ 5G फोन को लेकर भी बड़े ऐलान करने की बात सामने आ रही है.
कंपनी अपना 5जी फोन भी लॉन्च कर सकता है जो कि 5G सपोर्ट के साथ आएगा.