सुपरटेक के ट्विन टावर को कल गिराया जाएगा, इसका अंतिम बाधा भी खत्म

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= सुपरटेक के ट्विन टावर को कल गिराया जाएगा, इसका अंतिम बाधा भी खत्म

सेंट्रल बिल्डिंग रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट रुड़की ने शुक्रवार को ट्विन टावर को 28 अगस्त को गिराने की हरी झंडी दे दी
है इसके अलावा सुपरटेक एमेरल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज सोसायटी से संबंधित स्ट्रक्चरल ऑडिट रिपोर्ट स्ट्रक्चरल
एनालिसिस और ट्रैक गेजेस स्थापित करने संबंधित रिपोर्ट पर कुछ शर्तों के साथ सहमति जता दी दूसरी ओर
एंब्रॉयड कोर्ट सोसाइटी में चल रहे डीलरों की मरम्मत का काम भी पूरा हो चुका है थोड़ा काम बचा है जिसको
शनिवार को पूरा कर दिया जाएगा सुपरटेक एमेरल्ड कोर्ट की आरडब्ल्यूए की ओर से अपने स्तर से सोसाइटी का
स्ट्रक्चर ऑडिट करवाया गया था

इसमें करीब 150 पहले कमजोर मिले थे इस रिपोर्ट के आधार पर सुपरटेक बिल्डर ने कुछ पिलर की मरम्मत कराने
पर सहमति जता दी थी पहले तो 44 फिर 51 और 57 पिलर की मरम्मत कराने का निर्णय लिया गया था
मरम्मत का यह काम अब शनिवार को पूरा हो जाएगा एटीएस विलेज सोसायटी का भी स्ट्रक्चर ऑडिट करवाया गया
था ऐसे में यहां पर मरम्मत का काम नहीं करवाया गया नोएडा प्राधिकरण के सी ए पी इश्तियाक अहमद ने बताया
कि सीबीआरआई ने 28 अगस्त की दोपहर 2:30 बजे ट्विन टावर गिराने पर हरी झंडी दे दी है अब कोई अड़चन है

इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुपरटेक के ट्विन टावर को गिराने की प्रक्रिया में सुरक्षा मानकों का कड़ाई
से अनुपालन करने के निर्देश दिए हैं गिरने की तैयारी की शुरुआत शुक्रवार को समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा
कि टावर ध्वस्त करने की पूरी प्रक्रिया प्रक्रिया मैं आसपास के आवासीय परिसर में निवास कर रहे लोगों की सुरक्षा
हर हाल में सुनिश्चित की जाए

Total
0
Shares
Previous Post
दिल्ली में सड़क सुरक्षा और लंबे जाम को देखते हुए परिवहन विभाग ने उठाया अहम फैसला, 12:30 से 8:00 तक बाजारों में मालवाहक वाहन प्रवेश पर प्रतिबंध

दिल्ली में सड़क सुरक्षा और लंबे जाम को देखते हुए परिवहन विभाग ने उठाया अहम फैसला, 12:30 से 8:00 तक बाजारों में मालवाहक वाहन प्रवेश पर प्रतिबंध

Next Post
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने दुनिया के लोकप्रिय नेता, लोकप्रियता के पैमाने पर बाइडन से भी काफी आगे निकले मोदी

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने दुनिया के लोकप्रिय नेता, लोकप्रियता के पैमाने पर बाइडन से भी काफी आगे निकले मोदी

Related Posts
Total
0
Share