सोनाली फोगाट के मौत के आरोपी गिरफ्तार, पार्टी में सोनाली को नशीला पदार्थ पिलाने का आरोप

hAoVgAAAABJRU5ErkJggg== सोनाली फोगाट के मौत के आरोपी गिरफ्तार, पार्टी में सोनाली को नशीला पदार्थ पिलाने का आरोप

भाजपा नेता सोनाली फोगाट और टिकटोक स्टार को मौत से पहले उनके दो सहयोगियों सुधीर सांगवान और
सुखविंदर वासी ने एक पार्टी के दौरान धोखे से नशीला पदार्थ पिला दिया था. यह दोनों फौगाट हत्याकांड में आरोपी
है. पूछताछ में दोनों ने आरोप को स्वीकार किया है. इसके बाद गोवा पुलिस ने शुक्रवार को दोनों आरोपियों को
गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस महा निरीक्षक ओमवीर सिंह बिश्नोई ने बताया कि दोनों आरोपी पीएफ पदार्थ में कुछ रासायनिक पदार्थ
मिलाते देखे जा सकते हैं. जिससे अंजना के रेस्टोरेंट में हुई पार्टी मैं फोगाट को पिलाया गया. गिरफ्तार आरोपी
सुधीर सांगवान और सुखविंदर वासी 22 अगस्त को फोगाट के साथ गोवा गए हुए थे.

बिश्नोई ने बताया कि आरोपियों ने पुलिस पूछताछ के दौरान उत्तरी गोवा में अंजना के रेस्टोरेंट में फोगाट को
नशीला पदार्थ पिलाने की बात स्वीकार की है. गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ने फॉरेंसिक विशेषज्ञों द्वारा
गुरूवार सुबह फोगाट के शव का पोस्टमार्टम किया. जिसके बाद इस बात की पुष्टि की गई अंजना पुलिस ने
अप्राकृतिक मौत के मामले में हत्या का आरोप जोड़ा था. बताया था कि रिपोर्ट में उनके शरीर पर गहरी चोट के
कई निशान होने की बात भी कही गई. शुरुआत में दिल का दौरा पड़ने के कारण फौगाट की मौत होने की
आशंकाएं भी जताई गई थी. मालूम हो कि फौगाट को कथित तौर पर तबीयत खराब होने के बाद 23 अगस्त को
उत्तरी गोवा जिले के अंजना स्थित सेंट एंथनी अस्पताल मैं ले जाया गया था. लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उनकी
मौत हो चुकी थी.

Total
0
Shares
Previous Post
नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य ने कहा विमानन सेवा को और सुरक्षित बनाने पर काम तेज

नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य ने कहा विमानन सेवा को और सुरक्षित बनाने पर काम तेज

Next Post
आने वाले कुछ समय में लोगों के खानपान में आ सकता है बड़ा बदलाव, आइए जानते हैं क्या है ऐसी रहस्यमई बात

आने वाले कुछ समय में लोगों के खानपान में आ सकता है बड़ा बदलाव, आइए जानते हैं क्या है ऐसी रहस्यमई बात

Related Posts
Total
0
Share