जी एडवांस 2022 के एग्जाम आज से होंगे आयोजित, उम्मीदवारों को इन बातों का रखना होगा विशेष ध्यान.

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= जी एडवांस 2022 के एग्जाम आज से होंगे आयोजित, उम्मीदवारों को इन बातों का रखना होगा विशेष ध्यान.

आईआईटी बॉम्बे द्वारा आयोजित की जाने वाली जी एडवांस की परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों के लिए एक
महत्वपूर्ण खबर सामने आ रही है. जी एडवांस 2022 की परीक्षा को आज देश भर में आयोजित किया जा रहा है.
जी एडवांस परीक्षा छात्रों को केंद्र पर कुछ अहम गाइडलाइंस का पालन भी करना पड़ेगा. छात्रों को अपने साथ
एडमिट कार्ड और आईडी प्रूफ समेत कई महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स भी लेकर आने होंगे. आइए जानते हैं आगे केंद्र पर
किन बातों का छात्रों को रखना होगा ध्यान.
उम्मीदवारों को केंद्र पर अपना एडमिट कार्ड ले जाना बहुत आवश्यक है.

परीक्षा केंद्र पर छात्रों को सिर्फ पेन पेंसिल और ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल ले जाने की अनुमति दी गई है.

केंद्र पर छात्रों को रफ पेपर मोबाइल फोन और केलकुलेटर ले जाने की बिल्कुल भी अनुमति नहीं दी गई है.

परीक्षा खत्म होने तक छात्र को एग्जामिनेशन हॉल से बाहर निकलने की इजाजत नहीं दी गई है.

इसके साथ ही छात्रों को मास्क पहनने समेत सभी कोविड-19 टोर्कोआल स्कोर शक्ति के साथ पालन करना
अनिवार्य है.

जानकारी के मुताबिक आपको बता दें जी एडवांस 2022 का परीक्षा आज दो शिफ्ट में आयोजित किया गया है.
जिसमें पहले शिफ्ट में सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक परीक्षा होगी तो वहीं दूसरी ओर शिफ्ट
दोपहर के 2:30 बजे से लेकर 5:30 बजे तक की होगी.

Total
0
Shares
Previous Post
2025 में संघ की स्थापना के होंगे पूरे 100 साल, 40 संगठनों में किए जाएंगे अहम बदलाव

2025 में संघ की स्थापना के होंगे पूरे 100 साल, 40 संगठनों में किए जाएंगे अहम बदलाव

Next Post
सोना और चांदी की कीमतों में आई गिरावट, सोना 4500 वहीं चांदी 24300 तक हुआ सस्ता

सोना और चांदी की कीमतों में आई गिरावट, सोना 4500 वहीं चांदी 24300 तक हुआ सस्ता

Related Posts
Total
0
Share