अगर आप बिना जांच की कोई ऐप डाउनलोड कर रहे हैं तो थोड़ा को सावधान होने की जरूरत है. क्योंकि साइबर
ठगों ने फर्जी लोन एप, गेमिंग एप और बिजनेस ऐप की मदद से ढाई लाख भारतीयों का निजी डेटा चोरी कर लिया
है. लोन एप के जाल में फंसे लोगों की शिकायतों पर जांच के दौरान दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने खुलासा
किया है कि ऐप डाउनलोड करते वक्त कई तरह की ठगी के लोग शिकार हो रहे हैं.
जांच टीम की मानें तो साइबर ठगों ने लोगों का चोरी किया गया डाटा चीन के सरवर में छिपाया गया हो सकता
है. पुलिस अंदेशा जता रही है कि चोरी में डाटा का इस्तेमाल संबंधित लोगों के बैंक खातों में जमा रकम पर हाथ
साफ करने के लिए हो सकता है.
दिल्ली पुलिस ने मृतक 105 संस्कृत आपकी पहचान की है और 255 आप ट्रक डाउन किए हैं. पुलिस टीम अगेंस्ट
अभी आप के जरिए इनसे जुड़े आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. पुलिस ने गूगल से भी आपके बारे में
जानकारी साझा किया.
पुलिस सूत्रों का कहना है कि गूगल प्लेटफार्म डिलीट करने के बावजूद कई ऐप नाम बदलकर एक्टिव है पुलिस ने
बिजनेस गेम डिस्काउंट लिंक जैसे आप से सावधान रहने की हिमायत है.