एलिवेटेड मार्ग के सहारे जुड़ेंगे ये रैपिड रेल स्टेशन, जानिए कैसे होंगी सुविधाएं

रैपिड रेल स्टेशन
Image Source: Patrika

दिल्ली-गुरुग्राम-एसएनबी (शाहजहांपुर-नीमराणा-बहरोर) के बीच प्रस्तावित रैपिड रेल के जंगपुरा स्टेशन पर एलिवेटेड रोड बनाई जाएगी। एनसीआरटीसी (नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन) ने इसका टेंडर जारी कर दिया है।

करीब पांच सौ मीटर लंबी एलिवेटेड रोड से वाहन चालक और यात्री सीधे रैपिड रेल स्टेशन पर पहुंच सकेंगे। इस
स्टेशन पर वेयरहाउस की भी सुविधा दी जाएगी। इसके चलते एलिवेटेड रोड की जरूरत थी।

जंगपुरा में रैपिड रेल का बड़ा स्टेशन प्रस्तावित है। यहां एनसीआरटीसी रैपिड स्टेशन के साथ साथ डिपो और
वेयरहाउस बनाने की योजना भी बना रही है। दिल्ली-एनसीआर के अलग अलग इलाकों से यहां माल आने और
जाने की सुविधा दी जाएगी। जंगपुरा का इलाका तीन तरफ से रेलवे लाइन से घिरा हुआ है। केवल एक तरफ से ही
आने जाने का रास्ता है।

लाजपतनगर की तरफ से भी रास्ता मिलेगा बेहतर कनेक्टिविटी के लिए एनसीआरटीसी ने यहां एलिवेटेड रोड बनाने
का फैसला लिया। लाजपतनगर से आश्रम की तरफ आते हुए विनोबापुरी की तरफ से रैपिड रेल स्टेशन के लिए
एलिवेटेड रोड बनाई जाएगी। एलिवेटेड रोड बनने से जंगपुरा रैपिड स्टेशन पर मथुरा रोड के साथ साथ लाजपतनगर
की तरफ से भी रास्ता मिल जाएगा।

केंद्र सरकार की मंजूरी का इंतजार दिल्ली-गुरुग्राम-एसएनबी कॉरिडोर के लिए केंद्र सरकार की मंजूरी का इंतजार है।
इसके लिए राज्यों ने अपनी मंजूरी दे दी है। एयरपोर्ट और गुरुग्राम से गुजरने के कारण यह दिल्ली एनसीआर के
लिए महत्वपूर्ण लाइन होगी। इस लाइन के चलने के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली के लोगों के
लिए एयरपोर्ट तक पहुंचना आसान हो जाएगा। रूट पर बिजली लाइन शिफ्ट करने और दूसरे काम चल रहे हैं।

केंद्र सरकार की मंजूरी मिलते ही एनसीआरटीसी दिल्ली-एसएनबी लाइन पर काम शुरू कर देगी। सराय काले खां पर
दिल्ली-मेरठ और दिल्ली-एसएनबी लाइन आपस में जुड़ेंगी।

पार्किंग सुविधा भी होगी

जंगपुरा रैपिड स्टेशन पर लोगों को पार्किंग की सुविधा भी मिलेगी। डिपो और वेयरहाउस के चलते इस स्टेशन को
विस्तार से बनाया जाएगा। यहां सामान लाने और ले जाने के लिए भी लोग अपने वाहनों से पहुंचेंगे। इसके लिए
जंगपुरा स्टेशन पर वाहन पार्किंग की सुविधा दी जाएगी, जिससे लोगों को असुविधा न हो।

Total
0
Shares
Previous Post
दिल्ली में बारिश ने ढाया कहर, खस्ताहाल सड़कों के किनारे बारिश से परेशान, दिल्ली एनसीआर में जलजमाव से लोग घंटों जाम में फंसे

दिल्ली में बारिश ने ढाया कहर, खस्ताहाल सड़कों के किनारे बारिश से परेशान, दिल्ली एनसीआर में जलजमाव से लोग घंटों जाम में फंसे

Next Post
ये दवाई हो सकती है मोटापे के इलाज में कारगर

ये दवाई हो सकती है मोटापे के इलाज में कारगर, एम्स के वैज्ञानिकों ने BGR – 34 पर किया शोध

Related Posts
Total
0
Share