एयरपोर्ट पर लंबी लाइन से यात्रियों को पाम टॉप दिलाएगा राहत

gBlUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAcAyiWwABlqXtewAAAABJRU5ErkJggg== एयरपोर्ट पर लंबी लाइन से यात्रियों को पाम टॉप दिलाएगा राहत

दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के लिए लगने वाली लंबी लाइनों से जल्द ही यात्रियों को छुटकारा देने की तैयारी
है। इसके लिए एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा जल्द ही सीआईएसएफ को पाम टॉप से लैस किया जाएगा। इससे सुरक्षा
जांच के दौरान मिलने वाले प्रतिबंधित सामान की डिजिटल एंट्री होगी।

“एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि अभी के समय में सीआईएसएफ द्वारा यात्रियों की जांच के दौरान मिलने वाले
प्रतिबंधित सामान की जानकारी रजिस्टर में दर्ज करनी होती है। उसमें ऐसे यात्री का नाम, टिकट की जानकारी,
उनका पता, मोबाइल नंबर आदि नोट करना होता है। इसके बाद उनके पास से मिले प्रतिबंधित सामान की
जानकारी रजिस्टर में लिखी जाती है। ऐसा करने से सीआईएसएफ के जवान की समय लगता है जिस वजह से
यात्रियों का समय खराब होता है।

इसे ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा प्रतिबंधित सामान की एंट्री के लिए पाम टॉप खरीदे जा रहे हैं।
इसका ट्रायल एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ द्वारा किया जा चुका है जिसमें काफी अच्छे नतीजे देखने को मिले हैं।
रजिस्टर में जानकारी दाखिल करने एवं सामान को जब्त करने में अभी दो से तीन मिनट का समय लगता है। इस
उपकरण के इस्तेमाल से यह काम महज 15 से 20 सेकंड में हो जाएगा। अक्तूबर माह की शुरुआत किया जाएगा।

ये होगा फायदे

■ इसके इस्तेमाल से समय की बचत होगी।
■ इसमें पांच साल तक डाटा सुरक्षित रहेगा।
इसे मैन्युअल तरीके से भी चलाया जा सकता है।

ऐसे इस्तेमाल होगा

पाम टॉप से यात्री की टिकट के स्कैन करते ही उनकी पूरी जानकारी सामने आ जाएगी। इसके बाद विमान में
प्रतिबंधित सामान की सूची उस पर खुलेगी। बरामद किए गए सामान के समक्ष टच करते ही एंट्री पूरी हो जाएगी।
इसके बाद सामान को जब्त कर यात्री को जाने दिया जाएगा।

तीन महीने में चार लाख सामान जब्त

एयरपोर्ट सूत्रों की मानें तो बीते तीन माह में 4 लाख से ज्यादा प्रतिबंधित सामान एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के
दौरान जब्त किए गए हैं। ज्यादातर बैग में कैंची, फल काटने वाला चाकू, लाइटर, माचिस आदि सामान मिलते हैं।
जांच मशीन में या तलाशी के दौरान इनके मिलने पर उसे जब्त किया जाता है और बाद में उसे नष्ट कर दिया
जाता है।

Total
0
Shares
Previous Post
निजामुद्दीन स्टेशन पर यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी, दिसंबर तक काम पूरा होने की उम्मीद

निजामुद्दीन स्टेशन पर यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी, दिसंबर तक काम पूरा होने की उम्मीद

Next Post
राजधानी में एक हजार स्थानों पर रामलीला का मंचन

राजधानी में एक हजार स्थानों पर रामलीला का मंचन

Related Posts
Total
0
Share